खेत में मेड़ बनाने के मामूली विवाद में पुलिस ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि रात में धावा बोलकर पुलिस ने घर के सदस्यों के साथ बदसलूकी की। घर में तोड़फोड़ कर पुलिस चली गई। पुलिस की हरकत से डरे-सहमे परिवार के लोग बाहर नहीं निकल सके। गुरुवार को पुलिस अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई। सहजनवां निवासी कमलेश यादव के खेत में बगल में एक होमगार्ड का खेत हैं। मंगलवार को खेत में मेड़ बनाया जा रहा था। तभी कमलेश का रिश्तेदार साइकिल लेकर खेत में पहुंच गया। साइकिल से होमगार्ड के खेत का मेड़ टूट गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में खूब कहासुनी हुई। होमगार्ड ने थाने पर सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि रात में पहुंची पुलिस फोर्स ने कमलेश के घर में उत्पात मचाया।
अतिक्रमण नहीं हटवा सकी पुलिस
पीपीगंज कस्बे में दवा के दुकान के सामने जबरन ठेला लगाकर अतिक्रमण करने के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी। पीडि़त दवा कारोबारी ने आईजी, डीआईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी को पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। करीब दो माह से एप्लीकेशन लेकर दौड़ रहे दवा कारोबारी की बात पीपीगंज पुलिस नहीं सुन रही है। गुरुवार को पुलिस अधिकारियों से मिलकर पीपीगंज निवासी शिव प्रसाद मद्धेशिया ने कार्रवाई की गुहार लगाई। बताया कि ठेले वाले को नगर पंचायत कर्मचारियों का संरक्षण मिला हुआ है।
निदेशक, बैंक कर्मचारी पर मुकदमा
रेलवे को-आपरेटिव बैंक के निदेशक राजेश सिंह ओर बैंक कर्मचारी इंद्र मोहन राव के खिलाफ कैंट थाना में मारपीट, जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज कराया गया है। रेलवे में कार्यरत कैश वैन का ड्राइवर गोपाल तीन दिसंबर की सुबह ड्यूटी पर जा रहा था। तभी जीएम ऑफिस स्थित रेलवे कॉलोनी एटीएम के पास मौजूद राजेश सिंह, बैंक कर्मचारी इंद्रमोहन राव सहित चार लोग मिल गए। आरोप है कि जानमाल की धमकी देते हुए राजेश सिंह, इंद्र मोहन राव और दो अन्य लोगों ने हमला कर दिया। गोपाल की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
नरेश अग्रवाल का पुतला फूंक जताया विरोध
राज्यसभा में देश को विकलांग कहने पर राष्ट्रीय विकलांग अधिकार व कर्तव्य मंच के लोगों ने राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल का पुतला फूंककर विरोध जताया। गुरुवार को शास्त्री चौराहे पर जुटे दिव्यांग जनों ने कहा कि नरेश अग्रवाल की वजह से सबकी भावनाएं आहत हुई है। दिव्यांगों ने उनकी राज्यसभा की सदस्यता रद करने की मांग उठाई। इस दौरान अवनीश प्रजापति, सुनील, इकबाल, संतोष पटवा, रविंद्र नारायण, सौरभ, सलीम, पप्पू खान, लालू आदि मौजूद थे।
शांति पूर्वक मनाएं बारावफात
जाफरा बाजार में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की मीटिंग गुरुवार को हुई। अध्यक्षता वाइस चेयरमैन और जेल विजिटर आदिल अमीन ने किया। बैठक में बारावफात को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए तैयारी की गई। बैठक में एडवोकेट अनीस, दुर्गेश कुमार, शंभू सिंह, शादाब, मनोज गुप्ता, डॉ। सरवर, लाल जी गुप्ता आदि मौजूद थे।