-बड़हलगंज में सास-बहू पर एसिड अटैक का मामला
-पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच का एंगल बदला
-चश्मदीद गवाह के ठीक होने का इंतजार कर रही पुलिस
GORAKHPUR: बड़हलगंज में हुए एसिड कांड की गुत्थी पुलिस सुलझाने के करीब पहुंच चुकी है। मामले में पहले पुलिस लूट मानकर काम कर रही थी लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच करने लगी। जांच में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस का मानना है कि हमलावरों का मकसद लूटपाट करना नहीं था। पुलिस दो बिन्दुओं को केंद्र में रखकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस चश्मदीद गवाह के कुछ और सवालों के जबाव के इंतजार में है। मामले से पर्दा उठाने के लिए टीम फैमिली मेम्बर्स से पलपल पड़ताल कर रही है।
पहले से ही घर में था हत्यारा!
बड़हलगंज एरिया के कॉलेज मेन रोड से सटे लेट संतोष जायसवाल का मकान है। उनके दो बेटे अंकित और आशुतोष कस्बे में ही कपडे़ की दुकान चलाते हैं। मंडे को सप्ताहिक बंदी होने की वजह से दोनों खरीदारी करने के लिए गोरखपुर सिटी आए थे। घर पर मां विंध्यवासनी और अंकित की पत्नी शिल्पी के अलावा ढाई साल का बेटा और बहन एकता ही थी। शिल्पी के अुनसार दिन में दो बदमाश कपडे़ से मुंह बांधे कमरे में घुस गए और लूटपाट करने की कोशिश की। घटना के बाद पुलिस लूट पर ही फोकस कर रही थी, लेकिन जांच में कई तथ्य ऐसे भी सामने आए हैं जिससे पुलिस कुछ हद तक मामले के करीब पहुंचती नजर आ रही है। हालांकि अभी पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, लेकिन वह इशारा किसी करीबी के ही तरफ कर रही है, जो घटना के समय पहले से ही घर के अंदर था। पुलिस मामले में आशनाई और हत्या के कारण की वजह को केंद्र में रखकर जांच कर रही है।
मामले में पुलिस घटना के दिन से ही लुटेरों की तलाश कर रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अब हत्या की कोशिश के कारण पर फोकस कर रही है। जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
ब्रजेश सिंह, एसपीआरए