- सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची यूपी-100 की गाड़ी
- बीएड छात्रा का बैग लूटकर भागे बदमाश
- शाहपुर एरिया के धर्मपुर कॉलोनी की वारदात
<- सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची यूपी-क्00 की गाड़ी
- बीएड छात्रा का बैग लूटकर भागे बदमाश
- शाहपुर एरिया के धर्मपुर कॉलोनी की वारदात
GORAKHPUR: GORAKHPUR: यूपी-क्00 की शुरुआत बड़े ही तामझाम से हुई और दावे भी बढ़-चढ़कर किए गए। लोगों को बताया गया कि अब पुलिस सूचना के क्भ् मिनट के अंदर मौके पर पहुंच जाएगी और घटनाओं में कमी आएगी लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं बदला। न घटनाएं कम हुई और न ही पुलिस का व्यवहार या कार्यशैली में ही कोई बदलाव आया। देर से पहुंचने वाली पुलिस अब भी देर से पहुंच रही है। मंगलवार को धर्मपुर कॉलोनी में बीएड छात्रा की बदमाशों ने बैग लूट ली। मंगलवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे हुई वारदात की सूचना यूपी-क्00 को दी गई तो पुलिस एक घंटे बाद पहुंची।
घर के सामने हुई लूट
धर्मपुर कॉलोनी निवासी रामेश्वरनाथ की बेटी चंद्रकला चतुर्वेदी दिग्विजयनाथ एलटी कॉलेज से बीएड कर रही है। मंगलवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे वह घर पहुंची। तभी सामने से आए बाइक सवार बदमाश ने उसका बैग छीन लिया। छात्रा कुछ समझ पाती। इसके पहले बदमाश दोगुनी रफ्तार से फरार हो गया। शोर मचाती छात्रा ने उसका पीछा करने का प्रयास किया। छात्रा की आवाज सुनकर लोग घरों से निकल पड़े।
एक घंटे बाद आई यूपी क्00
बदमाशों का पीछा करने में नाकाम छात्रा ने यूपी क्00 पर सूचना दी। कॉलोनी के लोग छात्रा के साथ खड़े होकर पुलिस का इंतजार करने लगे। एक घंटे पांच मिनट बाद यूपी क्00 की गाड़ी मौके पर पहुंची। आरोप है कि उसमें तैनात पुलिस कर्मचारियों ने छात्रा से ठीक से बातचीत नहीं की। उसे थाने पहुंचकर तहरीर देने की नसीहत देकर चली गई।
बड़ी मुश्किल से निकाले थे रुपए
बैग छीनने से छात्रा रो-रोकर बेहाल हो गई। उसने लोगों को बताया कि मंगलवार को क्लास छूटने के बाद वह एटीएम से रुपए निकालने पहुंची। करीब दो घंटे लाइन में लगने के बाद उसे किसी तरह से ढाई हजार रुपए मिले थे। ढाई हजार रुपए नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ अन्य दस्तावेज भी चोरी हो गए।