गोरखपुर (ब्यूरो)।दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की खबर 'बिकाऊ है खाकी, 300 में स्टार, बोलो खरीदोगेÓ हेडिंग से शनिवार के अंक में खबर पब्लिश की, इस खबर का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने इसकी रोकथाम के लिए सभी प्रभारी निरीक्षक और थानेदारों को निर्देशित किया है कि ऐसे दुकानों की चिन्हित कर कार्रवाई करें। इतना ही नहीं आईडी दिखाने के बाद ही खाकी और अन्य सामाग्री देने के भी निर्देश दिए हैं।
आसानी से खाकी उपलब्ध
गोरखपुर में आधा दर्जन से अधिक दुकानें हैं। जहां पर पुलिस की वर्दी और अन्य सामाग्री आसानी से उपलब्ध हो जाती है। यहां कोई भी पुलिस की वर्दी तीन से चार हजार रुपए में खरीद सकता है। शनिवार को इसकी हकीकत परखने के बाद एसएसपी ने सभी प्रभारी निरीक्षक और थानेदारों को निर्देशित किए कि वह अपने-अपने थाना एरिया में पुलिस वर्दी का कपड़ा और वर्दी से संबंधित अन्य सामाग्री बेचने वाले दुकानदारों साथ ही वर्दी सिलाई करने वाले टेलर्स से संपर्क कर उन्हें चिन्हित किया जाए। लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अब दिखाई होगी आई प्रूफ
एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया कि जब भी किसी व्यक्ति को पुलिस की वर्दी और उसकी सिलाई कराएं तो दुकानदार और टेलर्स उनकी आईडीप्रूफ छाया प्रति जरूर लें। ताकि अवैध तरीके से पुलिस की वर्दी धारण कर गलत कार्य करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जा सके।