- दोनों पक्षों से बातचीत पर निकाला निष्कर्ष

- स्कूल बंद होने से बच्चों का हो रहा है नुकसान

GORAKHPUR:

राजघाट थाना के पास नर्सरी स्कूल में रेप का मामला सुलझ नहीं सका है। मजिस्ट्रीयल जांच, पुलिस की जांच और राज्य बाल आयोग की जांच में मासूमों का फ्यूचर फंस गया है। स्कूल बंद होने से गार्जियन के साथ बच्चे भी परेशान हैं। थर्सडे को भी लोगों ने प्रशासनिक अफसरों से मिलकर स्कूल खोलने की मांग की। प्रशासन ने मंडे को स्कूल खोलने का संकेत दिया है।

पीडि़त और आरोपी पक्ष से प्रशासन ने की बात

रेप की घटना से स्कूल करीब एक पखवारे से बंद चल रहा है। आरोप- प्रत्यारोप के बीच स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे फंस गए हैं। स्कूल खोलने के लिए गार्जियन लगातार प्रशासनिक अफसरों से मिलते रहे। स्कूल यूनिफार्म में डीएम ऑफिस पहुंचकर बच्चों ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया। थर्सडे को प्रशासनिक अफसरों ने इस मामले में दोनों पक्षों से बात की। दोनों पक्ष स्कूल खोलने पर सहमत हो गए हैं। यहां बता दें कि राजघाट थाना के पास नर्सरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा दो की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया। इस मामले में जमकर बवाल हुआ। प्रिसिंपल और मैनेजर को अरेस्ट करके पुलिस ने जेल भेज दिया। लेकिन आरोपित छात्र की पहचान नहीं उजागर हो सकी। अलबत्ता, इस मामले में कई तरह की जांच शुरू हो गई। राज्य बाल आयोग की जांच में पुलिस वाले फंसते नजर आ रहे हैं।