- छह पूजा के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
- मंगलवार की दोपहर तीन बजे शुरू होगी ड्यूटी
GORAKHPUR: छठ पूजा में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्घालुओं के बीच महिला कांस्टेबल सिविल ड्रेस में मौजूद रहेंगी। पूजा के तैयार सभी घाटों पर भारी फोर्स तैनात की गई है। अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। राजघाट में ड्रोम कैमरे का इस्तेमाल करने की तैयारी है। मंगलवार की दोपहर तीन बजे से पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी शुरू हो जाएगी। बुधवार की सुबह भीड़ छंटने तक पुलिस कर्मचारी अपने निर्धारित स्थान पर ड्यूटी देंगे। एसपी सिटी ने कहा है कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अचानक जांच करके सुरक्षा कर्मचारियों की मौजूदगी परखी जा सकती है।
नाव से पुलिस करेगी गश्त
छठ पूजा के दौरान किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए नाव पर पुलिस तैनात रहेगी। राप्ती नदी के सभी घाट, सूरजकुंड पोखरा और महेसरा ताल में नाव से पुलिस गश्त करेगी। नाव पर तैराक पुलिस कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। गोरखनाथ मंदिर, सूरजकुंड पोखरा और राजघाट में फायर टेंडर भी खड़े रहेंगे। इसके अलावा सूरजकुंड, महेसरा के चिलुआताल, राप्ती नदी के बैंकुठ धाम पर घुड़सवार पुलिस भी गश्त करेगी। भीड़ के बीच जहां महिला कांस्टेबल सादे ड्रेस में रहेंगी। वहीं गुंडा दमन दल भी गश्त करेगा।
मुख्य रूप से इन जगहों पर होगी पूजा
राजघाट थाना क्षेत्र : राजघाट स्थित राप्ती नदी के तट पर बैंकुठ धाम, हनुमानगढ़ी और तकिया घाट
तिवारीपुर थाना क्षेत्र: सूर्यकुंड धाम पोखरा, राप्ती नदी के बहरामपुर उत्तरी और दक्षिणी, रोहिन नदी के डोमिनगढ़, अंधियारीबाग स्थित मानसरोवर पोखरा।
कैंट थाना क्षेत्र: रामगढ़ ताल किनारे मोहद्दीपुर पुल के आसपास।
शाहपुर थाना क्षेत्र: खरैया पोखरा
खोराबार थाना क्षेत्र: सहारा स्टेट स्थित नौकाघाट रामगढ़ ताल, अंबेडकर पार्क, राप्ती नदी के कटनिया ढाला घाट, कुसम्ही बाजार में तुर्रा नाला, माड़ापार के पास तुर्रा नाला, भरवलिया तालाब, मदरहवां फैलहा घाट, राम नगर कड़जहां।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र : गोरखनाथ मंदिर स्थित पोखरा
गुलरिहा थाना क्षेत्र: बूढ़ाडीह पोखरा, खुटहन खास पोखरा, करमहां खुर्द कवलदह।
नदी घाटों पर सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सिटी में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। सीसीटीवी और वीडियो कैमरों से नजर रखी जाएगी।
हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी