- आबकारी-पुलिस ने दिखाई अलर्टनेस, लाइसेंस वाली दुकानों की भी जांच

GORAKHPUR:

आगरा के डौकी और ताजगंज क्षेत्र में जहरीली शराब से 8 मौतों के बाद गोरखपुर के अफसरों ने भी अलर्टनेस दिखाई है। अवैध शराब पर कच्ची कार्रवाई कर धरपकड़ कर रहे हैं। यह कार्रवाई कब तक चलेगी? यह तो अफसर ही जानें, लेकिन कच्ची शराब के चलते गोरखपुर में कभी भी आगरा जैसे हाल बन सकते हैं। पुलिस और आबकारी विभाग ने बुधवार को गोरखपुर जिले में कच्ची शराब के अड्डों पर छापा मारा और शराब जब्ती के साथ कई लोगों को अरेस्ट भी किया। इसके अतिरिक्त लाइसेंस वाली दुकानों पर भी जांच की।

118 लीटर शराब बरामद फोटो के साथ

आबकारी विभाग ने सहजनवां, रामगढ़ताल स्थिति महेवा, गीडा के जवाहर चक और राजघाट के चकरा अव्वल एवं हर्बट बंधा में छापेमारी करते हुए लगभग 80 लीटर अवैध शराब बरामद की। वहीं गोला के नेवास में 8 लीटर, कठउर में 30 लीटर बरामद किया। इस प्रकार कुल 118 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। साथ ही तीन के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया।

पुलिस को मिली 60 लीटर कच्ची शराब

गुलरिहा एरिया में पुलिस ने गजनाथ निषाद और सिरजा देवी निवासी सरैया को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब, 250 ग्राम नौसादार, 1000 ग्राम यूरिया बरामद किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, बेलघाट पुलिस ने कच्ची शराब के कारोबारी अनिल निवासी धमचिया को अरेस्ट किया। उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब, 300 ग्राम नौसादर, 250 ग्राम यूरिया और 120 रुपए नकदी बरामद किया।

कच्ची शराब के हॉट स्पॉट

गुलरिहा, पिपराइच, राजघाट-टीपी नगर, बेलघाट, रामगढ़ातल, शाहपुर, कैंपियरगंज और चिलुआताल आदि। इन एरिया में आबकारी और पुलिस को नियमित तौर पर निगरानी करने की जरूरत है।

आगरा घटना के बाद हुए अलर्ट: सिंह

उप आबकारी आयुक्त जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, आगरा की घटना के बाद आबकारी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। किसी प्रकार की कोई घटना न हो। इसके लिए टीमों को दो सेक्टर में बांटा गया है। 6 तहसीलों में छह टीमें लगाई गई है।

जहरीली शराब पीने से यहां भी हुई मौतें

- वर्ष 2015 में पिपराइच कस्बे के जंगल छत्रधारी टोला विचऊपुर में पंचायत चुनाव के दौरान जहरीली शराब का सेवन करने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। सभी चुनाव प्रचार में बंटी कच्ची शराब से बीमार पड़े थे।

- वर्ष 2019 में कुशीनगर के तरयासुजान एरिया में जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। स्प्रिट से बनी शराब पीने से घटना हुई थी।

आबकारी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

वर्ष छापा मुकदमा बरामद (लीटर में)

2019-20 7036 820 47,198

2020-21 8672 1155 24,890

2021-22 3076 386 6280