- नंदानगर में दुकानदार को फंसाने की रची थी साजिश
- चार काल करने के बाद नष्ट किया मोबाइल, सिमकार्ड
GORAKHPUR: नंदा नगर के आरके प्रोविजन स्टोर्स में झोला रखने वालों को पुलिस नहीं खोज पाई। एक पखवारे बाद भी पुलिस की जांच में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। मोबाइल नंबर के आधार पर साजिश रचने वालों की तलाश चल रही है।
क्ब् दिसंबर की शाम झोला रख गए थे दंपति
कैंट एरिया के नंदा नगर में आरके प्रोविजन स्टोर्स है। क्ब् दिसंबर की शाम शापकीपर चरनजीत सिंह कुछ काम निपटा रहे थे। तभी बाइक सवार दंपति पहुंचे। दंपति ने एक झोला रखकर सामान की पर्ची थमाई। थोड़ी देर बाद आकर सामान लेने को कहा। दंपति के जाने के कुछ ही देर बाद पुलिस आ गई। झोले में रखी कापियों के बीच चरस और कारतूस निकले। पुलिस ने चरनजीत को अरेस्ट कर लिया। चरनजीत के पकड़े जाने पर पब्लिक ने हाइवे जाम कर दिया। दूसरे दिन नगर विधायक डॉ। राधा मोहनदास अग्रवाल की अगुवाई में डीआईजी से मिले। डीआईजी ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
सिम तोड़कर फेंका, मोबाइल किया नष्ट
चरनजीत ने बताया कि सिंटू और पिंटू ने साजिश रची है। ख्008 में चरनजीत के भतीजे यशवंत की दुकान में हत्या कर दी गई। इसका मुकदमा संतकबीर नगर जिले में चल रहा है। मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए विरोधी साजिश रच रहे हैं। जांच शुरू होने पर सामने आया कि पुलिस को बुलाने वाले ने सिर्फ चार काल की। इसके बाद मोबाइल और सिम दोनों को नष्ट कर दिया गया। खलीलाबाद के किसी व्यक्ति के फर्जी नाम पते से सिम खरीदा गया था। नंदानगर मे लगे वीटीएस से काल की डिटेल जुटाने की कोशिश की जा रही है। एक पखवारे के बाद कोई सुराग नहीं लग सका है।
साजिश रचने वालों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम वर्क कर रही है। मोबाइल नंबर के आधार पर झोला रखने वालों का पता लगा लिया जाएगा।
विजय राज सिंह, इंस्पेक्टर थाना राजघाट