-मझगांवा के पास टयूज्डे नाइट युवक को गोली मारने का मामला

GORAKHPUR: तिवारीपुर एरिया के मझगांव में राजन यादव को गोली मारने के ख्ब् घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों तक नहींपहुंच पाई है। जबकि राजन ने पुलिस को जो बयान दिया था, उसमें चार लोगों पर आरोप हमले का आरोप बताया था। फिर भी पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहींलिया है। राजन के अनुसार उस पर हमले की वजह एक पुरानी रंजिश है।

कैसे हुई घटना

तिवारीपुर एरिया के घुनघुनकोठा के रहने वाला राजन यादव बालू और मिट्टी खनन का काम करता है। वह टृ व्हीलर पर बैठ कर मंगलवार को कहींगया था। रात को वह घर लौट रहा था। इसी दौरान मझगांवा के पास चार युवकों ने उस पर हमला किया और उसको जमकर पीटा। इसके बाद बाई तरफ पेट में गोली मार दी। आरोप है कि घुनघुनकोठा के रहने वाले पवन व उसके भाई हनुमान यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस हमला किय।

छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

टयूज्डे मार्निग घुनघुनकोठा के रहने वाले एक व्यक्ति ने राजन के खिलाफ किशोरी के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि संडे इवनिंग गांव की एक किशोरी खेत की तरफ जा रही थी। इस बीच राजन यादव ने किशोरी को पकड़ लिया। किशोरी के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर किया था।

विवादों से पुराना है नाता

फेमिली मेम्बर्स के अनुसार राजन और पवन के बीच पिछले पंद्रह साल से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई। जब मामला थाने पहुंचता था, किसी तरह शांत करा दिया जाता था। यह सिलसिला जारी रहा। आरोप है कि इसी विवाद में मंगलवार की रात घुनघुनकोठा में राजन को गोली मारकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई। संयोग से उसकी जान बच गई, हालांकि मेडिकल कॉलेज में उसकी हालत अभी भी गंभीर है।

फेमिली मेंबर्स की ओर से तहरीर नहीं मिली है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। बदमाशों की पहचान हो गई है। जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे।

रवींद्र सिंह, प्रभारी एसओ, तिवारीपुर