- सहारा स्टेट में युवक की मर्डर का मामला

- खोराबार पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के सहारा स्टेट में युवक के मर्डर की गुत्थी दो तीन दिनों में सुलझ जाएगी। पुलिस ने दावा किया कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने से जांच में तेजी आ गई। युवक के बेहद ही करीबी पर पुलिस ने शक जताया है। घटना से परेशान फैमिली से पूछताछ करके पुलिस किसी को परेशान नहीं करना चाहती।

ट्यूज्डे को कमरे में सोफे पर मारी गोली

गगहा निवासी गौरव के पिता अमरनाथ सिंगापुर में रहकर जॉब करते हैं। गौरव अपनी मां सरोज और छोटे भाई राज के साथ सहारा स्टेट के बहार ब्लाक में रहता था। छह जनवरी को बेटी गीतांजली से मिलने गौरव की मां और छोटे भाई लखनऊ चले गए। ट्यूज्डे नाइट गौरव के मोबाइल पर संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाले बिजेंद्र को भेजा। पहली बार बिजेंद्र देखकर लौट गया। रात में दोबारा बिजेंद्र ने मर्डर की सूचना पुलिस को दी।

करीबी पर जाकर टिकी शक की सुई

गौरव मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं। इसके आधार पर पुलिस ने दावा किया फैमिली के करीबी का हाथ वारदात में हैं। एक सुपारी किलर इस साजिश में शामिल होने की संभावना जताई गई है। खोराबार एरिया का एक ठेकेदार गौरव का रिश्तेदार है। सहारा स्टेट में रहने वाली एक युवती से ठेकेदार के संबंध हैं। गौरव की मां के कहीं बाहर जाने पर वह युवती किसी न किसी वजह से घर में जाती थी। इसको लेकर भी कुछ लोग खार खाए थे।

इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। फैमिली के किसी करीबी के वारदात में शामिल होने की पूरी आशंका है। दो तीन दिनों के भीतर मर्डर का राज खुल जाएगा।

अनिल यादव, एसओ खोराबार