- होटल में ठहर करते रहे वारदात

- बिहार से आकर गोरखपुर को बनाया निशाना

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गैंग तक कैंट पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने गैंग के एक मेंबर को हिरासत में ले लिया है। उसकी निशानदेही पर बिहार में छिपाया माल बरामद करने की कोशिश में लगी है। गैंग के पकड़े जाने पर मोहद्दीपुर सहित कई बड़े मामले खुलने की उम्मीद है।

गोलघर में चोरी को कोशिश में लगा था गैंग

स्टेशन रोड के सनराइज होटल में ठहरा चोरों का गैंग गोलघर में भारी हाथ आजमाने की जुगत में लगा था। तीन दिन पहले ताला तोड़कर चोरी की कोशिश में लगा एक संदिग्ध पकड़ा गया। उसके पकड़े जाने की भनक लगने पर अन्य सहयोगी भाग गए। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी करता है। उसकी टीम में अधिकांश मेंबर्स बिहार के रहने वाले हैं।

चोरों के चक्कर में सस्पेंड हुई थी चौकी

28 फरवरी की रात मोहदीपुर में नव निर्मित अपार्टमेंट में जूते, मोबाइल के शोरूम में चोरी हो गई। चोरों ने सुनील कुमार रौनियार के जूते और मोबाइल शॉप से एक लाख नकद, 40 जोड़े जूते और 40 मोबाइल हैंडसेट उठा ले गए। वारदात से नाराज कप्तान को मोहद्दीपुर चौकी पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस का कहना है जिन चोरों की तलाश की जा रही है। वे सभी इस वारदात में शामिल थे। इसके साथ ही वे कई अन्य जगहों पर हुई चोरी में भी शामिल रहे।

चोरों की तलाश में पुलिस लगी है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले थे जिनके आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। एक टीम को बिहार रवाना किया गया है।

श्रीधराचार्य, इंस्पेक्टर कैंट