-चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश करने में नाकाम है पुलिस

GORAKHPUR: सिटी और ग्रामीणों एरिया में ताबड़तोड़ हो रही चोरों की घटनाओं ने पब्लिक की नींद उड़ा दी है। इन घटनाओं का पर्दाफाश करने में भी पुलिस फेल होती दिख रही है। यदि एक दो घटनाओं में कामयाबी पा ली तो खुद ही अपनी पीठ थपथपाने से गुरेज नहीं करते। आलम यह कि घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड और फील्ड यूनिट को भेज कर इंवेस्टिगेशन करने में लग जाते है, लेकिन इनके हाथ चोर नहीं आते। ऐसी दशा में पब्लिक खुद ही अपनी और अपने घर की सुरक्षा कैसे करें?

सिटी में चोर तीन दिन के अंदर सात मकानों का ताला तोड़कर कैश समेत लाखों रुपए के जेवरात उठा ले गए। इस मामले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज चार की तलाश में लगी गई लेकिन अभी तक चोरों के करीब तक नहीं पहुंच सकी है। मामले में भी संबंधित एसओ इंवेस्टिगेशन का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं।

नहीं थम रही चोरी

क्0 की नाइट दवा कंपनी के एरिया मैनेजर के घर से दस लाख की चोरी, चिलुआताल एरिया में पलकधारी और ओमप्रकाश के घर चोरी, बेलीपार में एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की चोरी की घटना। 9 की नाइट बेलघाट में वकील के घर चोरी हुई। इतना ही नहीं 8 की नाइट चिलुआताल सिक्टौर में एक लाख की चोरी हुई।