- असलहों के साथ पार्क से पकड़े गए थे युवक
- कैंट पुलिस ने आर्म्स एक्ट में किया दोनों का चालान
GORAKHPUR: मलेशिया की युवती से लूटपाट में पुलिस खाली हाथ है। दो दिन बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। वहीं शहीद राम प्रसाद बिस्मिल पार्क में असलहों के साथ पकड़े गए आरोपी चुपचाप जेल चले गए। कैंट पुलिस ने दोनों का आर्म्स एक्ट में चालान किया। पूछताछ में उनसे कोई जानकारी नहीं मिल सकी। कई अन्य युवकों से पूछताछ जारी है।
दो अप्रैल की रात स्टेशन रोड पर हुई वारदात
मलेशिया से नेपाल, फिर कुशीनगर और वाराणसी जा रही महिला टूरिस्ट से बदमाशों ने वारदात की। रेलवे स्टेशन रोड पर कृष्णा होटल के सामने बदमाशों ने रिक्शा सवार मलेशियाई युवती येई च्योंग का बैग छीन लिया। बैग में विदेशी मुद्राएं, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई सामान थे। बदमाशों के हमले में महिला घायल हो गई। विदेशी महिला के साथ लूट की वारदात पर एसएसपी ने सख्ती दिखाई। हाक दस्ता के सिपाहियों को संस्पेंड कर दिया। तेजी दिखाते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। कुछ संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया।
जेल भेजे गए बिस्मिल पार्क में दबोचे गए युवक
फ्राइडे दोपहर पुलिस ने राम प्रसाद बिस्मिल पार्क से दो युवकों को दबोचा। उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। युवकों से पूछताछ पर पुलिस ने कई लोगों को उठाया। असलहों के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान दाउदपुर निवासी आकाश सिंह और बिहार के रघुनाथपुर निवासी धीरेंद्र के रूप में हुई। सैटर्डे को पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया। पूछताछ के दौरान उनसे कोई ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे किसी वारदात का खुलासा हो सके।
पार्क में पकड़े गए दोनों युवकों को जेल भेजा गया। उनके पास से अवैध असलहे बरामद हुए थे। कई अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
श्रीधराचार्य, इंस्पेक्टर कैंट