- नाहरपुर में दबंगों ने उखाड़ दिया खड़ंजा

- मामले की जांच के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई

GORAKHPUR: चरगांवा ब्लाक के नाहरपुर में दबंगों ने खड़ंजा उखाड़ दिया। प्रधान की सूचना पर बीडीओ ने मामले की शिकायत एसओ गुलरिहा से की। लेकिन कार्रवाई के बजाय एसओ ने तहरीर लौटा दी। एसओ का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों ने जल्द ही खड़ंजा लगवाने का आश्वासन दिया है।

मनरेगा के तहत हुआ था कंस्ट्रक्शन

ग्राम पंचायत नाहरपुर मे मनरेगा के तहत मेन रोड से शिव मंदिर तक खड़ंजा का कंस्ट्रक्शन कराया गया। प्रधान कौशिल्या देवी ने क्भ् फरवरी को खड़ंजा कार्य शुरू कराया। शुरू में ही कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि काम पूरा होने पर लोगों ने दबंगई से खड़ंजा उखाड़ दिया। प्रधान के बेटे रणजीत ने इसकी सूचना गुलरिहा पुलिस को दी। थानेदार ने कार्रवाई नहीं की तो बीडीओ को बताया गया।

डीएम, सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने भेजी तहरीर

शिकायत करने पर गुलरिहा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मामले को लगातार टरकाने से परेशान होकर प्रधान के बेटे ने डीएम को पत्र दिया। सीडीओ से भी मामले की शिकायत की। सीडीओ ने बीडीओ चरगांवा को कार्रवाई का निर्देश दिया। सैटर्डे को बीडीओ चरगांवा ने तहरीर बनाकर गुलरिहा थाने भेजा। पुलिस ने कार्रवाई के बजाय समय मिलने पर मामला देखने की बात की। प्रधान पक्ष से जुड़े लोगों का कहना है कि दो माह से खड़ंजा उखड़ा पड़ा है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।

खड़ंजा उखाड़ने की सूचना मिली थी। तहरीर की जांच पड़ताल हो रही है। आरोपियों ने कहा है कि जल्द ही खड़ंजा ठीक करा देंगे।

जयव‌र्द्धन सिंह, एसओ गुलरिहा