-चिलुआताल में रिटायर्ड नर्स के घर डकैती का मामला

-पुलिस ने डकैती के आरोप में पांच को किया अरेस्ट

-तीन डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की

GORAKHPUR: फेरीवाले, खिलौनेवाले और फूलवाले बनकर पहले वे रेकी करते थे और फिर वारदात को अंजाम देते थे। चिलुआताल में रिटायर्ड नर्स के घर डकैती के मामले में पुलिस खुलासे के करीब है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीडि़त परिवार की महिलाओं ने हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान कर ली है। अब पुलिस की कोशिश है कि लूट का माल बरामद हो जाए।

तीन डिस्ट्रिक्ट की पुलिस कर रही पूछताछ

चिलुआताल में डकैती के मामले में पुलिस ने फरिंदा स्टेशन के पास से एक संदिग्ध युवक को अरेस्ट किया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया और मामले का खुलासा हो गया। अब बदमाशों से संतकबीर नगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर की पुलिस भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि संत कबीर नगर में कुछ दिन पहले डकैती की वारदात में हिरासत में शामिल कुछ लोग शामिल थे।

खुलासे के बाद भी जांच बाकी

संत कबीर नगर में डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया था, लेकिन अभी भी जांच बाकी है। उस मामले में सभी आरोपी अरेस्ट नहीं हुए थे। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का पूरा माल बरामद नहीं हुआ है। इसके चलते ही खुलासे में देरी हो रही है।

वर्जन-

डकैती के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लूट के माल की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

श्याम लाल यादव,

एसओ चिलुआताल