गोरखपुर (ब्यूरो)।मगर गोरखपुर के स्मार्ट चोर को कैंट थाने ने तीसरी आंखों के सहारे धर दबोचा है। पुलिस से खुद को बचाने के लिए उसने अपने बाल ही छिलवा लिए, लेकिन पुलिस से बचने के बाद भी वह तीसरी आंख से नहीं बच पाया। साइकिल से चोरी करने पहुंचे इस शातिर ने चोरी करने के बाद फिल्मी अंदाज में अपना चेहरा बदल लिया और मूंछे छिलवाकर पूरी तरह से गंजा हो गया। इतना सब कुछ करने के बाद भी उसकी चोरी पकड़ी गई, उसे तीसरी आंख ने एक्सपोज कर दिया।
तीस मार्च को हुई थी चोरी
इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 30 मार्च की देर रात गांधी गली स्थित न्यू उदय हॉस्पिटल में 4,65437 लाख रुपए चोरी हो गए। वादी मुकदमा ने कैंट थाने में 31 मार्च को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पहले की रेकी फिर चोरी
एसपी सिटी ने बताया कि रामपुर बाजार थाना झगंहा निवासी हरिशंकर जायसवाल की मां को कैंसर बीमारी है। जिसका इलाज वो गांधी गली स्थित न्यू उदय हॉस्पिटल में करवा रहा था। हरिशंकर का व्यवहार देखकर डॉक्टर ने पैसे में छूट भी दी थी। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही हरिशंकर ने अकाउंट शाखा और आने-जाने के रास्ते की रेकी की थी।
शाम को ही छिप गया था हरिशंकर
रेकी के बाद हरिशंकर 30 मार्च की शाम 8 बजे साइकिल से कैप और जैकेट लेकर हॉस्पिटल में दाखिल हुआ और ऊपर स्थित हॉल में जाकर छिप गया। देर रात एक बजे उसने अकाउंट शाखा का सब्बल से ताला तोड़कर अंदर अलमारी में रखा 4,65,437 लाख रुपया एक प्लास्टिक के पैकेट में रख लिया।
बदल लिया हुलिया
इसके बाद शातिर हरिशंकर ने सीसीटीवी कैमरे से पहचान छिपाने के लिए मंकी कैप और जैकेट पहना फिर रुपए से भरा पैकेट लेकर बाहर निकल गया। इतना ही नहीं घर जाकर हरिशंकर बाल छिलवाकर टकला हो गया और मूंछे भी छिलवा दी। जिससे उसे कोई पहचान ना सके।
15 फुटेज से खुला भेद
कैंट थाने के सिपाही संजीत यादव ने चोरी की घटना का खुलासा करने में अहम रोल निभाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद संजीत ने गांधी गली से लगाए रेलवे स्टेशन तक 15 सीसीटीवी कैमरे से अलग-अलग फुटेज निकलवाई। जिससे ये पता चला कि चोरी के बाद हरिशंकर कहां-कहां गया। एक जगह उसका पूरा चेहरा कैमरे में आ गया। चोर को पकडऩे के लिए 24 घंटे तक लगातार संजीत यादव सीसीटीवी कैमरा खंगालते रहे तब जाकर हरिशंकर पकड़ में आया। संजीत यादव को एसएसपी ने पुरस्कार स्वरूप दस हजार रुपए का इनाम भी दिया है।
हरिशकंर ने दस रुपए की पी थी चाय
हरिशंकर ने बताया कि चोरी के बाद तो उसके पास लाखों रुपए थे, लेकिन उन पैसों में से वे केवल दस रुपए चाय पीने के लिए खर्च किया था। बाकी पैसा रामपुर नई बाजार स्थित अपनी दुकान में छिपाकर रखा था। जिसे पुलिस ने बरामद कराया।
चार बार जेल जा चुका है हरिशंकर
हरिशंकर पर कैंट के अलावा शाहपुर, खोराबार, चौरी चौरा, गगहा में पहले से से चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। ये चार बार जेल जा चुका है।