- बेलीपार एरिया में महराज हत्याकांड

- फर्जी सूचना पर दौड़ती रही पुलिस

GORAKHPUR : बेलीपार एरिया के महराज हत्याकांड में पुलिस अभियुक्तों की तलाश में भटकती रही। रविवार की शाम आरोपियों के घर मौजूद होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दिया। झूठी सूचना होने से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। एसओ ने कहा कि अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

सर्विलांस पर लगे मोबाइल नंबर

जंगल अखलाक कुंवर निवासी महराज सिंह की बदमाशों ने बम और गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार की शाम घर से थोड़ी दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। 40 साल पुरानी रंजिश को लेकर हुए हमले में छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई। तभी से पुलिस अभियुक्तों की तलाश में लगी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर ले लिया है।

मौजूदगी की सूचना पर हांफी पुलिस

रविवार की शाम किसी ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि अभियुक्त अपने घर पर मौजूद हैं। इस सूचना पर एसओ अपनी टीम लेकर पहुंच गए। नामजद आरोपियों की तलाशी ली गई। उनके घर के अगलबगल भी पूछताछ हुई लेकिन किसी के बारे में जानकारी नहीं मिली। घंटे भर मशक्कत करके पुलिस खाली हाथ लौट गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तनाव में हैं। एसपी ग्रामीण ने तीन दिन के भीतर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। दो दिन बाद पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। सोमवार को तीसरे दिन की मियाद पूरी जाएगी।

अभियुक्तों के घर पर मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर दबिश दी गई। लेकिन वह घर पर नहीं मिले। उनकी तलाश में जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं।

पीयूष कुमार, एसओ बेलीपार