- रविवार को वायरल हुआ वीडियो, फिर आया मामला

- पुरस्कार देकर प्रोत्साहन बढ़ा रहे पुलिस अधिकारी

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश पुलिस की रिस्पांस व्हीकल में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। थानों में वसूली की लत के चलते पीआरवी में भी उनकी आदत नहीं छूट रही। कोतवाली एरिया के अलीनगर चौराहे पर टेंपो वाले से रुपए लेने का वीडियो वायरल होने के बाद नया मामला सामने आया है। पुलिस लाइन के पास पीआरवी 318 में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने एक युवक से दो हजार रुपया छीन लिया। उसके वाहन का पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस छीनकर पीआरवी ने दूसरे दिन बुलाया। पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर युवक ने कार्रवाई की गुहार लगाई। नोडल अफसर तक मामला पहुंचने के बाद आरोपी सिपाही ओंकार द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया।

पुलिस लाइन के पास छीन लिया कागज

कैंट एरिया के आजाद नगर मोहल्ला निवासी अमित कुमार अपने मित्र के साथ रविवार को स्टेशन की जा रहे थे। रिजर्व पुलिस लाइन के पास पीआरवी 318 खड़ी थी। उसमें तैनात पुलिस कर्मचारियों ने अमित को रोक लिया। वाहन चेकिंग के नाम पर उनका कागज छीन लिया। कागज देने के बदले रुपए मांगने लगे। आरोप है कि सिपाहियों ने उनसे दो हजार रुपए ले लिए। कागज लेने के लिए सोमवार को दो हजार रुपए के साथ मिलने को कहा। सिपाहियों को रुपए देने के बजाय नोडल अफसर डॉ। एसपी द्विवेदी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने मामले की जांच के लिए जटेपुर चौकी इंचार्ज को कहा। वसूली की पोल खुलने पर सिपाहियों ने कागजात लौटा दिए। देर शाम सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया।