- खोराबार थानांतर्गत पीएचसी पर तैनात हैं डॉक्टर

- डॉक्टर के पास आया था फोन, गोरखपुर को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

GORAKHPUR: खोराबार पीएचसी पर तैनात नेत्र परीक्षक को विदेशी नंबर से किसी ने शनिवार की रात धमकी दी। कहा कि तुम्हें और तुम्हारे गोरखपुर को बम से उड़ा देंगे। नेत्र परीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्राइमरी इनवेस्टिगेशन के बाद गुरुवार को पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया है। इनवेस्टिगेशन में सामने आया कि कॉल सिंगापुर से आई थी, जबकि थानेदार ने डॉक्टर को बताया था कि यह कॉल इंडोनेशिया से आई थी।

कैसे हो सकता है झगड़ा?

इस मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो उन्होंने पहले डॉ। को ही गलत ठहराया। उनका कहना था कि डॉक्टर का ही कॉल करने वाले आदमी से झगड़ा हुआ होगा, जिससे नाराज होकर उसने ऐसा किया होगा। वहीं इस मामले में डॉ। उमेश का कहना है कि 56 सेकेंड में किसी का झगड़ा कैसे हो सकता है। उन्होंने बताया कि मेरा न तो कोई रिलेटिव सिंगापुर में है और न ही इंडोनेशिया में। गोरखपुर को उड़ाने की बात आपसी झगड़े में कैसे कोई कर सकता है? फिलहाल मामले में पुलिस को सक्रियता बरतनी चाहिए।

पीएचसी पर तैनात हैं नेत्र परीक्षक

खजनी के मूल निवासी उमेश कुमार खोराबार पीएचसी में संविदा पर नेत्र परीक्षक हैं। शनिवार की रात 11 बजकर 39 मिनट पर विदेशी नंबर से धमकी दी गई। कहा कि तुम्हे और तुम्हारे गोरखपुर को उड़ा देंगे। विदेशी नंबर से मिली धमकी से नेत्र परीक्षक की नींद उड़ गई। रविवार की सुबह वह थाने पर पहुंचे। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का मानना था कि यह किसी की शरारत हो सकती है।

यह कॉल सिंगापुर से आई है और कॉल करने वाले ने गलत नंबर लगा दिया था। इसमें दोनों में डॉक्टर और कॉल करने वाले में तीखी बहस हुई। मामले में एनसीआर दर्ज कर ली गई है।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी