- एसएसपी ने दिया कड़ी कार्रवाई का निर्देश
- प्रधानी की रंजिश में दरवाजे पर चढ़कर चलाई गोली
GORAKHPUR: भीटीतिवारी में फायरिंग करने, दहशत फैलाने आरोपी डिस्को की तलाश में पुलिस ने दबिश दी। फ्राइडे को पुलिस ने उसके कई परिचितों से पूछताछ की। एसएसपी प्रदीप कुमार ने डिस्को तिवारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
असलहा तस्करी में सामने आया नाम
भीटीतिवारी निवासी डिस्को तिवारी उर्फ धीरेंद्र मोहन पुलिस रिकार्ड में असलहा तस्कर है। पीपीगंज थाना के हिस्ट्रीशीटर डिस्को पर नयनसर में दोहरे हत्याकांड का मुकदमा दर्ज है। थर्सडे इवनिंग भीटीतिवारी निवासी भवानी के रिश्तेदार आए थे। रात में दोनों रिश्तेदार घर जा रहे थे। रास्ते में डिस्को के पट्टीदार अभिषेक से कहासुनी हो गई। भवानी पक्ष के लोग पहुंचे तो मामला बढ़ गया। आरोप है कि विवाद की सूचना पर डिस्को तिवारी पहुंच गया। उसने जमकर गोलियां दागी। फायरिंग से एरिया में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो डिस्को फरार हो गया। घटना में डिस्को और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। फ्राइडे नाइट करीब 10 बजे डिस्को की तलाश में पुलिस गांव में पहुंची।
पंचायत चुनाव में हावी होना चाहता है डिस्को
पुलिस का कहना है कि पंचायत चुनावों में डिस्को हावी होना चाहता है। वह जंगल कौडि़या ब्लाक प्रमुख के पद के लिए ताल ठोकने की तैयारी में है। भीटीतिवारी, नयनसर, तिघरा, कैथवलिया सहित एक दर्जन गांवों में डिस्को की दहशत है। लोग उसके डर से विरोध नहीं करते हैं। क्षेत्र में एक पूर्व मंत्री का नाम लेकर डिस्को अपना वर्चस्व बढ़ाने में लगा है। कलेक्ट्रेट में धरना देने वाली एक महिला ने डिस्को तिवारी पर भूमि कब्जा करने का भी आरोप लगाया था।
डिस्को के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
उपेंद्र श्रीवास्तव, एसओ पीपीगंज