- बहरामपुर में चल रही मिनी डिस्टलरी
- हर बार छापा, फिर भी बेअसर पुलिस
GORAKHPUR: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर में अवैध शराब का कारोबारी तेजी से फैल रहा है। मिनी डिस्टलरी बन रहे इलाके में शुक्रवार को पुलिस ने फिर धावा बोला। इस दौरान पुलिस ने दो सौ लीटर शराब बरामद किया। 15 सौ कुंतल महुआ-लहन नष्ट करने की कार्रवाई की। भट्ठियों पर तोड़फोड़ होने के पहले कारोबारी फरार हो गए। एसएसपी अनंत देव और एसपी सिटी हेमराज मीणा भी मौके पर पहुंचे।
कई बार हो चुकी है कार्रवाई
बहरामपुर में अवैध कच्ची का कारोबार कई साल से चल रहा है। पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाया। इसके अलावा बहरामपुर में दर्जन भर छापे डाले गए। लगातार कार्रवाई के बावजूद पुलिस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगा सकी। शुक्रवार को पुलिस ने सघन अभियान चलाया। अचानक हुई कार्रवाई से कारोबारियों में भगदड़ मच गई। अफसरों की मौजूदगी में दमखम दिखाते हुए दरोगाओं और सिपाहियों ने भट्ठियों को नष्ट किया। भारी भरकम फोर्स देखकर आसपास गांव के लोग भी भौचक रहे। पुलिस के जाने के बाद लोगों ने कहा कि आखिर यहां कितनी बार छापा पड़ेगा। प्रभावी कार्रवाई के अभाव में पुलिस के पीठ पीछे ही अवैध शराब की मंडी लग जाती है। इसलिए हर छापेमारी को लोग दिखावा समझने लगे हैं।
बहरामपुर में छापेमारी करके पुलिस ने बडे़ पैमाने पर कार्रवाई की। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।
रामाज्ञा सिंह, एसओ तिवारीपुर