गोरखपुर (ब्यूरो)। एसआईसी ने डॉक्टर्स के साथ मिलकर अस्पताल परिसर में चौकी के लिए जगह चिन्हित करने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। वहीं, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लाउडस्पीकर लगवाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एसआईसी और सीओ कोतवाली के साथ अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी बनाने पर चर्चा हुई। जिला अस्पताल परिसर में दलालों और आए-दिन शरारती तत्वों द्वारा डॉक्टर्स व अधिकारियों के साथ अभद्रता कर दी जाती है। जिला अस्पताल में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग के साथ बताया गया कि 24 घंटे जिला अस्पताल में पब्लिक का अच्छा-खासा मूवमेंट रहता है।
12 लाउड स्पीकर और बोर्ड
एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर ने इंस्पेक्शन कर लाउड स्पीकर और चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रमुख स्थानों पर 12 लाउड स्पीकर और बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, परिसर में दलालों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
अस्पताल परिसर मेें दलालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस पर मंथन चल रहा है। जल्द ही पुलिस प्रशासन के सहयोग से पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी।
डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी जिला अस्पताल
लाउड स्पीकर बोल रहा दलालों से सावधान-सावधान
बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दलालों से पेशेंट और अटेंडेंट को सावधान करने के लिए ट्रॉमा सेंटर के बाहर सीसीटीवी कैमरे और लाउड स्पीकर लगवाए हैं, जो 24 घंटे उन्हें सावधान कर रहा है। साथ ही मेन गेट पर बोर्ड भी लगाए गए हैं। जिस पर लिखा है- दलालों एवं जेबकतरों से सावधान, मरीज एवं मरीजों के अटेंडेंट को सूचित किया जाता है कि परिसर में फैले दलालों से सावधान रहें। किसी भी कर्मचारी, परिचित एवं अपरिचित व्यक्ति के बहकावें में आकर मरीज को किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में न ले जाएं। अस्पताल में सभी प्रकार के इलाज की संपूर्ण एवं समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। गंभीर एवं अति गंभीर मरीजों के लिए हर समय भर्ती की सुविधा एवं बेड उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा अधीक्षक ट्रामा सेंटर से संपर्क करें।