गोरखपुर (ब्यूरो)। इन सब के लिए करीब 2000 पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई गई है, हर ताजिया व जुलूस के लिए एक बीट सिपाही को नोडल अधिकारी नोडल बीट सिपाही ताजिया बैठाने वालों से संपर्क कर एक चेक लिस्ट भरवाएंगे। जिसमें ताजिया किस तारीख को बैठाया जाएगा, कौन बैठाएगा, कौन-कौन उस ताजिया के वॉलिंटियर होंगे, कब-कब मातमी जुलूस निकलेगा और ताजिया कर्बला तक ले जाने का रूट क्या होगा। यह सब जानकारी नोडल पुलिसकर्मी जुटाएंगे। ताजिया बैठाने से लेकर कब्रिस्तान तक ले जाने की पूरी जिम्मेदारी नोडल पुलिसकर्मी की होगी। साथ ही पुलिस पिछले 5 साल के मोहर्रम को लेकर हुए विवाद को चिन्हित कर रही है। मोहर्रम के मेला जुलूस में अलग से फोर्स की व्यवस्था होगी एवं ड्रोन तथा वीडियो रिकॉर्डिंग से भी निगरानी की जाएगी। हर जुलूस का रास्ता पूरी तरह से सीसीटीवी से कवर होगा। यह निर्णय मोहर्रम पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

जोनल अफसर के पास होगा जुलूस का पूरा विवरण

एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताय कि मोहर्रम को ध्यान में रखकर इस बार काफी ठोस तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि जुलूस के लिए नियुक्त नोडल अफसर के पास जुलूस का पूरा विवरण रहेगा। जुलूस से जुड़े लोगों की जानकारी उनके पास होगी। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस बार सभी प्रमुख जुलूसों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। मोहर्रम का जुलूस कहां से कहां जाएगा, इसकी जानकारी लेकर उस रूट पर पहले से सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। ताकि कहीं से कोई अशांति न फैलाए।

धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों से पूछी गईं समस्याएं

हर थाने पर पीस कमेटी की बैठक कर सभी धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों से उनकी समस्याएं पूछी गईं है। उन्हें आश्वस्त किया गया कि समय से उनकी समस्याओं का निस्तारण करा दिया जाएगा।

अराजक तत्वों को चिन्हित कर रही पुलिस

मोहर्रम को लेकर पुलिस अराजक तत्वों को चिन्हित कर रही है। एसपी सिटी ने बताया कि जुलूस के दौरान किसी ने उपद्रव फैलाया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या मे पुलिस बल, एलआईयू, ट्रैफिक पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।