- संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद परिजन किशोर का कर रहे थे दाह संस्कार
- 100 नंबर पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने की कार्रवाई
SARAHRI: चिलुआताल थाना क्षेत्र के निरुद्दीन चक संझाई निवासी मुन्ना चौहान के 15 बर्षीय पुत्र विकास की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर वालों ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार करना चाहा। इसी बीच किसी ने 100 नंबर पर कॉल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता से शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टाइल्स का काम करता था
निरुद्दीनचक निवासी विकास टाइल्स का काम करता था। मां अपनी बहन के वहां पीपीगंज गई थी। घर पर विकास व दो छोटे भाई थे। बताया जाता है कि विकास काफी दिनों से बीमार चल रहा था। दोपहर की उसकी मौत हो गई। परिजन के आने के बाद लोग दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए। इसी बीच किसी ने 100 नंबर पर सूचना दे दी। शुक्रवार को सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली कि किशोर की गला दबाकर हत्या की गई है।
मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी कि मौत कैसे हुई।
- रामबेलास यादव, थाना प्रभारी, चिलुवाताल