गोरखपुर (ब्यूरो)। जिले में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने कार्रवाई की है। विभिन्न घटनाओं में शामिल, पब्लिक के बीच डर पैदा करके लाभ लेने वाले शातिरों

को गुंडा एक्ट में पाबंद किया गया। एक साल के भीतर पुलिस ने जिले भर में 588 गुंडों को चिन्हित किया। साथ ही 88 के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया।

तीन साल का रिकॉर्ड, कार्रवाई पर रहेगा जोर

तीन साल के आंकड़ों में वर्ष 2021 में लूट, अपहरण सहित अन्य घटनाओं में काफी कमी आई है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने सक्रियता से अपराधियों की निगरानी की,

जिसका असर नजर आ रहा है। पेडिंग मामलों में फरार चल रहे शातिरों की तलाश जारी है। जल्द ही उनको अरेस्ट कर लिया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

वर्ष गुंडा गैंगेस्टर एनएसए आम्र्स एक्ट

2021 588 88 08 362

2020 357 73 00 402

2019 222 58 01 252

क्राइम का ग्राफ

वर्ष मर्डर चोरी लूट बलवा अपहरण फिरौती रेप

2021 90 760 62 142 246 00 100

2020 97 770 67 167 270 01 103

2019 104 1070 67 163 379 00 89

10 ऑपरेशन से अपराधियों की सर्जरी

कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और पब्लिक को चैन-सुकून दिलाने के लिए पुलिस 10 ऑपरेशन चला रही है। एसएसपी का कहना है कि इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। सभी

थानेदार और अन्य जिम्मेदारों से रिपोर्ट तलब की जाती है। प्रॉपर मॉनिटरिंग से कैंपेन सफल हुए हैं। नए साल में इस कार्रवाई को तेज किया जाएगा ताकि विधानसभा चुनाव को

सकुशल खत्म कराया जा सके।

ऑपरेशन हंट

ऑपरेशन नींव

ऑपरेशन डर्टी वॉटर

ऑपरेशन तमंचा

ऑपरेशन दस्तक

ऑपरेशन हिस्ट्रीशीटर

ऑपरेशन वेरीफिकेशन

ऑपरेशन नोटिस

ऑपरेशन जब्तीकरण

ऑपरेशन सीएस-एफआईआर

वर्जन

बदमाशों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। नए बदमाशों का डोजियर तैयार कराया जा रहा है। 15 साल के भीतर क्राइम करने वाले शातिरों पर पुलिस की नजर है। विधानसभा

चुनाव को देखते हुए संबंध में विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की गई है।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर