- श्रद्धालुओं की सुविधा को मुस्तैद रहेगी पुलिस
- सीसीटीवी कैमरों से मंदिरों की होगी निगरानी
GORAKHPUR: महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी है। मंदिर और आसपास के एरिया में एक दिन पहले से सुरक्षा ड्यूटी पर पुलिस पहुंच जाएगी। सिटी में क्ख्0 स्थानों पर श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करेंगे। एसएसपी प्रदीप कुमार ने सिटी के फेमस शिव मंदिरों का निरीक्षण करके जायजा लिया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मंदिर रहेंगे।
सिटी में इतनी फोर्स करेगी ड्यूटी
तीन सीओ, क्0 एसओ, 7भ् एसआई, ब्भ्0 कांस्टेबल, फ्0 महिला कांस्टेबल, एक कंपनी पीएसी, दो सीसीटीवी कैमरे, फायर टेंडर, डॉग स्कवायड, एंटी सेबाटॉज टीम, ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी शिव मंदिरों पर लगाई गई है। क्म् फरवरी की शाम से लेकर क्7 फरवरी की शाम तक पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर बने रहेंगे। कोतवाली एरिया में क्7, तिवारीपुर एरिया में क्0, राजघाट एरिया में क्क्, कैंट एरिया में 0भ्, शाहपुर एरिया में क्ख्, खोराबार एरिया में क्म्, गोरखनाथ एरिया में क्क्, चिलुआताल एरिया में क्7 और गुलरिहा एरिया में ख्क् जगहों को पुलिस ने चिन्हित किया है जहां महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।
यहां होगी खास नजर
-कैंट एरिया के महादेव झारखंडी मंदिर, कूड़ाघाट
-तिवारीपुर एरिया के बसियाडीह मंदिर
-राजघाट एरिया के मुक्तेश्वरनाथ मंदिर
-गुलरिहा एरिया के बरगदहीं शिव मंदिर
महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा को देखते हुए व्यापक फोर्स की तैनाती की गई है। मंदिरों का निरीक्षण करके जरूरत के अनुसार फोर्स लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी।
प्रदीप कुमार, एसएसपी