न्यू ईयर के जश्न से पहले पुलिस ट्यूज्डे को सड़क पर नजर आई। हो-हल्ला मचाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने रात 8 बजे के बाद अभियान चलाया। एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह चौराहे पर ब्रीथ एनेलाइजर से चेकिंग की। इसके अलावा बाइक में ट्रिपलिंग और रोड पर हल्ला मचाने वालों के खिलाफ सख्त नजर आई। होटल और रेस्टोरेंट की चेकिंग की।

फौजी ने किया हंगामा

पुलिस ऑफिस में ट्यूज्डे दोपहर एक फौजी काम न होने पर बिफर गया। रिटायर्ड फौजी ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर एसएसपी दिलीप कुमार ने फौजी को बुलाकर जानकारी ली तो पता चला कि उसने अपने बेटे का चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई दिन पहले सौ रुपए फीस जमा की थी। कई दिन बीतने के बाद भी चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बना। वह पिछले कई दिनों से चक्कर लगा रहा था। रिटायर्ड फौजी का कहना है कि सिटीजन चार्टड के अनुसार उसका काम तीन दिन के भीतर हो जाना चाहिए लेकिन पुलिस कर्मी उसके दौड़ा रहे हैं।