- लूटपाट में आया नाम, फिर भी नहीं बदले हालात

- पकड़े जाने पर पिता की पैरवी का मिल जाता है लाभ

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : वर्दी की आड़ में गलत काम करने के आरोप पुलिस कर्मचारियों पर लगते थे। लेकिन वर्दी को ढाल बनाकर कुछ पुलिस वालों के बेटे अपराध की राह पर चल रहे हैं। लूट, छिनैती और छेड़छाड़ में पुलिस कर्मचारियों के बेटों के नाम आने से अफसर भी परेशान हैं। उनकी हरकतों से विभाग की किरकिरी हो रही है। हालांकि अफसरों ने दावा किया पकड़े गए बदमाश जेल भेज जाएंगे।

कहीं छेड़छाड़ तो कहीं लूटपाट

पुलिस कर्मचारियों के बेटे वर्दी के रौब में अपराध करके बच जाते हैं। पिता की पैरवी से अक्सर मामले रफादफा हो जाते हैं। कुछ दिन पहले नौसढ़ में बिना कागज की एक बाइक सवार दो युवक पकड़े गए। दोनों के पिता पुलिस में हैं इसलिए उनको चौकी से छोड़ दिया गया। जांच में सामने आया है कि दोनों युवक लूटपाट की कई वारदातों में शामिल थे। लूट की बाइक का नंबर बदलकर चल रहे थे। पकड़े जाने पर वर्दी का हवाला चलते बने। इसके अलावा पुलिस लाइन के पास चेन छिनैती में सिपाहियों के बेटों का नाम सामने आ चुका है।

इन घटनाओं में सामने आया नाम

21 जून 2015 : खोराबार एरिया के सूबा बाजार में नेचुरल कॉल पर गई युवती के अपहरण का बदमाशों ने प्रयास किया। बाइक सवार चार युवक पहुंचे। जबरन बाइक पर बैठाने लगे तो युवती हल्ला करने लगी। पकड़े जाने के डर से युवक भाग निकले। एक दरोगा ने छेड़छाड़ के आरोपी युवकों को दबोच लिया। चारों पुलिस वालों के बेटे निकले इसलिए पुलिस ने समझौता करा दिया।

24 सितंबर 2015: फोरलेन पर बदमाशों ने राहगीर को लूटने की कोशिश की। शोरगुल होने पर पब्लिक ने बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में एक की पहचान सिपाही के बेटे के रूप में हुई। वह अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात करता था।

25 सितंबर 2015: बेलघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ा। ढाबा पर शोर मचा रहे युवकों के बारे में पुलिस को सूचना मिली। पुलिस पहुंची तो एक युवक के पास पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि उसके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल हैं।

खोराबार में पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। अगर पुलिसवाले के बेटे अपराध कर रहे हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हो सकता है कि कभी-कभार थानों पर मामला मैनेज कर लिया गया हा,। लेकिन इस तरह से कोई बच नहीं पाएगा। अपराध करने वाले जेल जाएंगे। जरूरत पड़ने पर उनके पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी