- समझौते का दबाव बनाती रही गोला पुलिस

- खेत गई छात्रा को जबरन खींच ले गए थे युवक

GORAKHPUR : गोला एरिया में दो युवकों ने छात्रा से रेप किया। शुक्रवार की शाम किशोरी खेत की ओर अकेली गई थी, तब घटना हुई। सूचना देने पर एक सिपाही ने किशोरी को थाने से चलता कर दिया। किशोरी की बड़ी बहन ने एसएसपी को घटना से अवगत कराया। एसएसपी के निर्देश पर गोला पुलिस हरकत में तो आई। लेकिन वर्दी से जुड़ा मामला होने के नाते समझौते की कोशिश में लग गई। पुलिस का कहना है कि किशोरी की मां ने गुस्से में आकर पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दे दी थी।

अकेली गई थी किशोरी

गोला क्षेत्र के एक अधेड़ दिल्ली में रहकर कमाते हैं। उसकी दो बेटियों में बड़ी की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी और पत्‍‌नी घर पर रहती हैं। शुक्रवार की शाम किशोरी अकेले खेत की ओर गई। तभी गांव के दो युवक उससे मिले। युवकों ने किशोरी को जबरन झाडि़यों में खींच लिया। उसके साथ रेप करके फरार हो गए। रोती-बिलखती किशोरी घर पहुंची। मां के साथ गोला थाना गई। वहां मिले सिपाही ने फोर्स की कमी का हवाला देकर कार्रवाई से मना कर दिया। शाम होने से किशोरी घर लौट गई। उसने अपनी बड़ी बहन को घटना की सूचना दी।

वर्दी से जुड़ा मामला

जानकारी होने पर किशोरी की बड़ी बहन मायके पहुंची। शनिवार की सुबह वह दोबारा थाने पर गई। वहां उसकी बात सुनने के बजाय पुलिस मामले को टरकाने में लग गई। किसी माध्यम से बड़ी बहन ने एसएसपी लव कुमार को जानकारी दी। एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसओ गोला को कार्रवाई का निर्देश दिया। हरकत में आई गोला पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवकों में एक के पिता सिपाही है। वर्दी से मामला जुड़ते ही पुलिस समझौते पर उतारू हो गई। गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर आरोपी सिपाही के बेटे ने पीडि़ता पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। पुलिसवाले उसकी हरकत पर कार्रवाई के बजाय समझौते की पहल में जुट गए। लोगों ने अपने-अपने हिसाब से रेट लगाना शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। लड़की की मां ने गुस्से में आकर सूचना देने की बात कही है। लड़की ने थाने पर बयान दिया है कि उसके साथ कोई घटना नहीं हुई इसलिए मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है।

मिथिलेश राय, एसओ गोला