- एसओ खारोबार की बात सुनकर हैरत में पड़ा पीडि़त

- छत के रास्ते घर में घुसे चोर ले गए नकदी, ज्वेलरी

GORAKHPUR चोरी का मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे पीडि़त से खोराबार एसओ ने चोर का नाम पूछकर हैरत में डाल दिया। कहा कि चोर का नाम बताने पर ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एसओ की बात से परेशान पीडि़त थाने पर तहरीर छोड़कर चला गया। अपने स्तर से वह चोरों का सुराग लगाने में जुटा है। अपने कारनामों से सुर्खियों में रहने वाले एसओ की हरकत सामने आने पर अधिकारियों ने फटकार लगाई। इसके बाद आनन फानन में थानेदार ने चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया।

छत से घुसकर ले गए पांच लाख का माल

खोराबार एरिया के सोनवे ढोलबजवा निवासी गोविंद जायसवाल की लालपुर टीकर गांव में ससुराल है। परिवार के साथ वह ससुराल में रहते हैं। एक अक्टूबर की रात छत के रास्ते घर में घुसे चोर नकदी और ज्वेलरी सहित करीब पांच लाख रुपए का सामान उठा ले गए। चोरी की जानकारी होने पर गोविंद ने घर में चोरी की सूचना पुलिस को दी। लेकिन घंटों पुलिस कर्मचारी उनके घर नहीं पहुंचा। गोविंद ने भूमि खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए नकद का इंतजाम किया था।

चोर को नहीं जानते तो, पता करो

पुलिस के रवैये से परेशान गोविंद जायसवाल रविवार को खोराबार थाना पहुंचे। एसओ के मौजूद न होने की बात कहकर पुलिस कर्मचारियों ने उनको सोमवार को बुलाया। तहरीर लेकर गोविंद थाने पर पहुंचे। एसओ जैसराज यादव से मिलकर उनको चोरी की जानकारी दी। एसओ ने गोविंद से चोर का नाम पूछ लिया। गोविंद के बताया कि उनको चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो डांटते हुए थानेदार ने पूछा कि जब चोर का पता नहीं तो कैसे मुकदमा लिख देंगे। जाओ पहले चोर का पता लगाकर आओ। नाम- पता चलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। थानेदार की बात सुनकर गोविंद तहरीर देकर घर लौट गया। देर शाम तक अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई तो थानेदार को डांट पड़ी।

चौरीचौरा के दो घरों में चोरी

रविवार रात चोरों ने चौरीचौरा एरिया के दो घरों से लाखों रुपए का माल उड़ा दिया। सरदार नगर-सोनबरसा रोड स्थित तिलौली निवासी गायत्री देवी के घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। सोमवार को घर के पीछे छत के रास्ते चढ़े चोरों ने नकदी, ज्वेलरी सहित करीब 50 हजार का माल उड़ा दिया। इसी इलाके के तरकुलहा मोड़ निवासी ठाकुर पासवान के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए का सामान समेट ले गए। दोनों घटनाओं की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

पीडि़त की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पीडि़त से एसओ ने चोर का नाम पूछा था। ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।

हेमराज मीणा, एसपी सिटी