- डीडीयूजीयू मेन गेट पर अवैध वाहनों के प्रवेश को लेकर चीफ प्रॉक्टर के फूल रहे हैं हाथ-पांव

- बार-बार पुलिस बल की मांग के बावजूद भी नहीं तैनात हो रही है फोर्स

GORAKHPUR : पुलिस प्रशासन से बार-बार फोर्स की डिमांड कर चुका हूं, लेकिन पुलिस है कि सुनती नहीं। आखिरकार कैसे मेन गेट से अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को रोकूं। यह दर्द है डीडीयूजीयू के चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश पांडेय का। यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी की क्लासेज शुरू हो चुकी हैं, लेकिन अवैध रूप से गाडि़यों के प्रवेश से परेशानी शुरू हो चुकी है।

पुलिस से नाराज है चीफ प्राक्टर

चीफ प्रॉक्टर मेन गेट पर पुलिस फोर्स की तैनाती के लिए कई बार सीओ कैंट को फोन कर चुके हैं, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने से चीफ प्रॉटर पुलिस से खासे नाराज हैं। चीफ प्रॉक्टर बताते हैं कि डेली अवैध गाडि़यों को भीतर प्रवेश कराने को लेकर तथाकथित छात्र नेताओं से उनकी भिड़ंत हो रही हैं। इनमें से कई उन्हें देख लेने की धमकी देते हैं। इन्हीं हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस की मदद मांगी जा रही है।

गायब है चौकी इंचार्ज

यूनिवर्सिटी मेन गेट पर लॉ एडं ऑर्डर मेंटेन करने के लिए चौकी इंचार्ज अवधेश उपाध्याय की तैनाती की गई है। लेकिन इधर कुछ दिनों से चौकी इंचार्ज की गैरमौजूदगी के चलते चीफ प्रॉक्टर के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर कैंट इंस्पेक्टर श्रीधराचार्य पांडेय ने बताया कि जल्दी ही यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर कैंट पुलिस की तैनाती की जाएगी।