- सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर, फिर भी पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट
- पहली वारदात के बाद सुरक्षा के लिए लगाए गए थे सीसी टीवी
GORAKHPUR: तारीख 8 नवंबर। जगह गुलरिहा के मेडिकल कॉलेज रोड। वक्त देर रात ख्.भ्0 बजे। रात के काले अंधेरे को चीरता एक ट्रक आकर उस जगह रुकता है। चार लोग उस ट्रक से उतरते हैं। घर के बाहर काफी मात्रा में सरिया रखा हुआ था। चारों इधर उधर देखते हैं कि कहींकोई देख तो नहींरहा है। इसके बाद बीस मिनट के अंदर सारा सरिया वे ट्रक में लाद लेते हैं और सड़क को चीरते हुए वह ट्रक अंधेरे में ओझल हो जाता है। यह सारा वाक्या किसी फिल्म का नहीं, बल्कि एक सीसीटीवी फुटेज का है। मजे की बात यह है कि सरिया चुराने वाले फुटेज में साफ साफ दिख रहे हैं। जिनके घर चोरी हुई उन्होंने फुटेज में दिख रहे लोगों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने चोरों को जाने दिया। अब पुलिस माल बरामदगी का आश्वसान देकर उन्हें टरका रही है। बता दें कि फुटेज की एक कॉपी आई नेक्स्ट के पास भी है।
कैमरे में कैद हुए चोर और वारदात
गुलरिहा के मेडिकल कॉलेज रोड मुगलहा निवासी हरेन्द्र मिश्रा की खंचाजी चौक पर श्री कृष्ण मारबल्स के नाम से शॉप है। पास ही उनका मकान है। मकान के बाहर बिल्डिंग मैटेरियल रखा है। बीती 8 नवंबर की रात चोर दस चक्का ट्रक से आए और बाहर रखी सरिया लाद कर भाग निकले। घर के बाहर लगे सीसी कैमरे में उनकी सारी हरकत कैद हो गई। हरेन्द्र के बेटे नीतीश के अनुसार चोर संख्या में चार थे, जबकि एक ट्रक की ड्राइविंग सीट पर मौजूद था।
कैसे दी चोरी की वारदात को
हरेन्द्र मिश्रा ने लगातार हो रही वारदात के मद्देनजर घर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। उनके घर के बाहर सुरक्षा गार्ड भी तैनात है। गार्ड की ड्यूटी उनके घर के अलावा दो मीटर दूर हरेन्द्र के ही दूसरे मकान में भी लगती है। नाइट में बारी-बारी वह दोनों मकानों के चक्कर लगाता है। 8 नवंबर की रात सीसी फुटेज के अनुसार ख्.फ्0 बजे तक गार्ड उनके घर के बाहर ड्यूटी दे रहा था। जिसके बाद वह दूसरे मकान की तरफ चला गया। ख्.भ्0 बजे एक ट्रक आकर रुका और उसमें चार लोग उतरे और सारी सरिया ट्रक में चारों ने लोड कर दी। वे फ्.क्भ् बजे ट्रक समेत भाग निकले।
आश्वासन देकर टरका दिया
फुटेज में साफ है कि ट्रक मेडिकल कॉलेज की तरफ से आया था और चोरी का माल लोड कर सीधे निकल गया। रात फ्.फ्0 बजे गार्ड जब वापस आया तो उसे सरिया गायब मिली। उसने इसकी जानकारी परिजनों को कर दी। परिजनों ने इसकी सूचना क्00 पर सूचना दी। गुलरिहा पुलिस म्.फ्0 बजे मौके पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक ही। हरेन्द्र मिश्रा ने थाने जाकर चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित सूचना दी लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की जगह उन्हें चोरी का माल बरामद करने का आश्वासन देकर टरका दिया।
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए
नीतीश ने बताया कि कुछ दिन पहले ही नाइट में कुछ बदमाश उनके घर पर चढ़े थे। आहट होने पर परिवार के लोग जाग गए थे और एक को रंगे हाथ पकड़ लिया था। बाकी मौके से भाग निकले थे। पकड़े गए बदमाशों को परिवार के लोगों ने गुलरिहा पुलिस को सौंप दिया था लेकिन जब एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने उसे 'स्मैकिया' का हवाला देकर छोड़ दिया था। उस घटना के बाद से ही उन्होंने सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे लगाए थे। उन्होंने रैकी करने वाले युवक की सूचना और चोरी की जानकारी दोनों दी। वारदात के सबूत भी दिए लेकिन आज तक पुलिस आरोपी को पकड़ना दूर, एफआईआर तक नहीं दर्ज कर रही।