- चौरीचौरा में जेल में बंद दंपति का घर खंगाला

- गगहा एरिया में दो स्कूलों को तोड़कर उड़ाया सामान

GORAKHPUR: रात में चोरी रोक पाने में पुलिस नाकाम है। शुक्रवार रात चोरों ने दो जगहों से लाखों रुपए का माल उड़ा लिया। चौरीचौरा एरिया में बंद मकान का ताला तोड़कर सामान समेट ले गए। गगहा एरिया के दो स्कूलों से चोर बैट्री, इंवर्टर सहित कई सामान उठा ले गए। चोरी की सूचना पाकर पुलिस जांच में जुटी है।

जेल में परिवार, समेट ले गए सामान

चौरीचौरा के सोनबरसा निवासी रघुनाथ के घर में चोरी हो गई। कुछ दिनों पूर्व बहू और नातिन की हत्या के आरोप में पुलिस ने रघुनाथ और उनके बेटे विनोद को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। एक अन्य आरोपी विनोद की मां फरार है। विनोद का एक भाई विकास अहमदाबाद में रहकर कमाता है। चार दिन पहले वह घर लौटा है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई के डर से घर में नहीं सो रहा था। खाली मकान देखकर चोरों ने शुक्रवार रात हाथ साफ कर लिया। शनिवार सुबह गांव के लोगों ने विकास को घर में चोरी होने की सूचना दी। लोगों के बताने पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्कवायड और फिंगर प्रिंट टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। कई माह से परदेस में रहने वाला विकास चोरी गए सामान की कीमत नहीं बता पा रहा है।

दो स्कूलों में चोरों ने बोला धावा

गगहा एरिया के दो स्कूलों में धावा बोलकर चोरों ने सामान गायब कर दिया। एक स्कूल से चोर बैट्री, इन्वर्टर सहित कई सामान ले गए तो दूसरे स्कूल में आलमारी तोड़कर सामान समेट लिया। शनिवार सुबह स्कूल के प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। जांच पड़ताल के दौरान खेत में रखा सब्बल बरामद हुआ। स्कूल से जुड़े लोगों का कहना है कि नकदी के चक्कर में बाउंड्री फांदकर घुसे चोरों ने तोड़फोड़ कर काफी नुकसान पहुंचाया है।