- एसएसपी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाई ड्यूटी

- बरगदवां के पांच, पिपरौली के दो सिपाहियों पर कार्रवाई

GORAKHPUR: थानों और चौकियों पर अवैध वसूली की शिकायत भारी पड़ेगी। पुलिस अफसर ऐसी शिकायतों को गंभीरता से ले रहे हैं। अवैध वसूली की शिकायत पर एसएसपी ने सात सिपाहियों को हटा दिया। पुलिस चौकियों पर तैनात रहे कांस्टेबल गोरखनाथ मंदिर में ड्यूटी करेंगे।

इनको सिर्फ रुपए से मतलब है

अवैध वसूली के मामले रोजाना सामने आते हैं। किसी न किसी बहाने पुलिस कर्मचारी रुपए वसूलने की कोशिश करते हैं। पुलिस विभाग की बदनामी की चिंता इनको नहीं रहती। नो इंट्री में व्हीकल ले जाने, वाहनों के कागजात चेक करने, फरियादियों की शिकायत पर दौड़भाग करने सहित कई तरीकों से पुलिस कर्मचारी वसूली कर लेते हैं। जर्जर महेसरा पुल से ख्भ् टन के व्हीकल के आवागमन पर रोक है। महुआतर तिराहा और बरगदवां चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारी ट्रकों को पास कराने के लिए वसूली करते हैं।

बरगदवां के पांच, पिपरौली के दो सिपाहियों पर कार्रवाई

पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है बरगदवां चौकी पर तैनात कांस्टेबल मिथिलेश द्विवेदी, अफसर जमाल, रमेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह और नागेंद्र सिंह की शिकायत एसएसपी को मिली थी। इसके साथ सहजनवां थाने के पिपरौली चौकी पर तैनात उमेश यादव और नारद मुनि की शिकायत हुई। शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने सभी कांस्टेबल को गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी में भेज दिया।