- सखरुआ में नकदी, बाइक लूट ले गए बदमाश
- साइकिल सवार की मदद से सरहरी चौकी पर पीडि़त ने दी सूचना
GORAKHPUR: बालापार टिकरिया रोड के सखरुआ में बदमाशों ने लूटपाट की। संडे नाइट बाराती राहगीर से बदमाशों ने बाइक, मोबाइल और क्0 हजार नकदी लूट लिया। साइकिल सवार की मदद से पीडि़त ने सरहरी चौकी पर सूचना दी। मौका मुआयना करने के बाद सिपाहियों ने राहगीर को चिलुआताल थाना जाने की सलाह दी। गुलरिहा और चिलुआताल थाना क्षेत्र के सीमा विवाद में फंसा राहगीर तहरीर लेकर घूमता रहा। बाद में सीओ ने चिलुआताल पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
भांजे की बारात में जा रहा था मनोज
चिलुआताल एरिया के बरगदवां निवासी मनोज के भांजे की शादी संडे को थी। रात में करीब साढ़े क्क् बजे वह अकेले बारात में शामिल होने निकला। गुलरिहा एरिया के महराजगंज, सखरुआ पेट्रोल पंप के पास सुनसान जगह बदमाशों ने उसे रोक लिया। तमंचा दिखाकर मनोज के पास मौजूद क्0 हजार तीन सौ रुपए, बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए। काफी देर बाद एक साइकिल सवार उधर से गुजरा। उसकी मदद से मनोज ने सरहरी चौकी पर वारदात की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे सिपाही, भेज दिया चिलुआताल
सरहरी चौकी के दो कांस्टेबल मौके पर पहुंच गए। सिपाहियों ने मनोज को चिलुआताल थाना जाने की सलाह दी। लोगों की मदद से पीडि़त बारात में शामिल होने चला गया। मंडे मार्निग पीडि़त ने चिलुआताल पुलिस को सूचना दी। चिलुआताल पुलिस ने उसे गुलरिहा जाने की सलाह दी। तहरीर लेकर मनोज भटकता रहा। बाद में किसी ने सीओ गोरखनाथ को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच पड़ताल की। चिलुआताल पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
मौके की पड़ताल की गई है। घटना चिलुआताल एरिया में हुई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
अतुल सोनकर, सीओ गोरखनाथ