- मामूली चूक बन सकती है पुलिस के गले की फांस

- बड़हलगंज का तेजाब कांड, फूंककर कदम रख रही पुलिस

GORAKHPUR: बड़हलगंज कसबे के तेजाब कांड में पुलिस जांच में अटकी है। मर्डर के आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ठोस सबूत जुटा रही है। मामूली सी लापरवाही पुलिस के गले की फांस बन सकती है इसलिए पुलिस सोच-समझकर कदम बढ़ा रही है। वारदात में शामिल लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है। उनके खिलाफ ठोस सबूत जुटाने में पुलिस लगी है। डीआईजी डॉक्टर संजीव कुमार लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

सास को मार डाला, झुलसी मिली बहू

बड़हलगंज में कॉलेज रोड पर फेमस अग्रवाल फैमिली का आवास है। मंडे दोपहर घर में सास विन्ध्यवासिनी और बहू शिल्पी पर एसिड अटैक की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस पहुंची तो तख्त पर सास की डेड बॉडी मिली। झुलसी बहू को सिटी के नर्सिग होम में एडमिट कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुजुर्ग महिला की मौत दम घुटने से बताई गई। मौत के बाद एसिड उड़ेलने की बात सामने आई। जांच में पुलिस को खुलासे के लिए तमाम क्लू मिले, लेकिन व्यापारियों का गुस्सा देखकर पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही।

आजमगढ़ के युवक को खोज लाई पुलिस

सास के मर्डर और बहू पर हमले में पुलिस के सामने नई-नई बातें आ रही हैं। सौतेली सास से बहू के रिश्ते मधुर नहीं रह गए थे। इसकी पुष्टि पुलिस कर चुकी है। उधर नर्सिग होम में एडमिट बहू शिल्पी के बयान लगातार बदल रहे हैं। बॉटनी की स्टूडेंट रही शिल्पी को पुलिस ज्यादा डिस्टर्ब भी नहीं करना चाहती। उसकी सेहत में सुधार होने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने घर में आने-जाने वाले एक व्यक्ति को धर लिया है। उससे पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। पुलिस ने मर्डर में शामिल लोगों की पहचान कर ली है। दो दिनों के भीतर वारदात का खुलासा करने का दावा पुलिस ने दिया है।

मर्डर में काफी काम हो चुका है। ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं ताकि आरोपी बचने में सफल न हो सकें। सबूतों के जमा होते ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण