- खजनी और बेलीपार में तीन हत्याओं का मामला

- शार्प शूटरों की तलाश में घूम रही पुलिस

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : खजनी और बेलीपार में वर्चस्व की लड़ाई में दो परिवार के तीन लोगों के हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपियों को पकड़ पाने में पुलिस कोसों दूर है। सांत घंटे में तीन हत्याओं से गांव थर्रा उठा था। इस मामले में पुलिस तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

बदला लेने को हुआ डबल मर्डर

खजनी एरिया के सतुआभार चौराहा निवासी गुलाब दूबे का बेटा प्रेम कुमार बैंकाक में रहकर कमाता था। वहीं बेलीपार के चारपान निवासी विवेकानंद पांडेय भी कमाता है। सूद के कारोबार को लेकर दोनों की बीच तनातनी चल रही थी। नौ माह पहले विवेकानंद के भाई रिंकू उर्फ आशुतोष और प्रेमधर दूबे के बीच कहासुनी हुई थी। मामला धीरे-धीरे बिगड़ता गया। मंडे की दोपहर रिंकू अपने तीन सहयोगियों के साथ घर पर पहुंचकर प्रेम की गोली मारकर हत्या कर दी। अभी मामला थमा नहीं था कि सात घंटे बेलीपार के चारपान में बदमाशों ने रिंकू की मां सुभावती और भाई ऋशिकेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों के करीब नहीं पहुंच सकी है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है। जल्द से जल्द आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।

ब्रजेश कुमार सिंह, एसपीआरए