- गगहा एरिया में कबाड़ी मर्डर कांड

- सर्विलांस की मदद से सुराग में जुटी पुलिस

GORAKHPUR : गगहा एरिया के कौड़ीराम कसबे में कबाड़ कारोबारी के मर्डर में पुलिस खाली हाथ है। मर्डर के तौर तरीकों से पुलिस को करीबियों पर शक हो रहा है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सर्विलांस की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

वेंस्डे मार्निग बिछौने पर मिली थी डेड बॉडी

गगहा के पांडेयपार निवासी अंगद का बेटा अनीस कबाड़ का कारोबार करता था। कौड़ीराम कसबे में बलुआ मंदिर के पास उसने दुकान खोली थी। मंदिर के पास बने टीनशेड के नीचे अनीस सोया था। उसका भाई पट्टू और कुछ मजदूर थोड़ी दूरी पर छत पर सो रहे थे। रात में क्या हुआ किसी को पता नहीं चला, लेकिन सुबह होते ही लोगों ने शोर मचाया। बिस्तर पर अनीस की खून से लथपथ डेड बॉडी पड़ी थी।

किसी को नहीं लगी मर्डर की भनक

खोराबार एरिया के ढोलबजवा निवासी अंगद ने गगहा के पांडेयपार में मकान बनवा लिया है। उनके पट्टीदार भी गगहा एरिया में बिजनेस करते हैं। अनीस पर हमला करने वाले बदमाशों ने सात जगहों पर चाकू से वार किया था। आंख, गर्दन और सिर में चाकू घोंपा गया था। किसी ने काफी गुस्से में उसको चाकू घोंपा था। हालांकि रात में हुई घटना की भनक किसी को नहीं लगी। पुलिस का मानना है कि वारदात के पीछे कोई करीबी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कातिल सामने होंगे।

कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। संदिग्ध मोबाइल नंबर्स भी सर्विलांस पर लगाए गए हैं। एक-दो दिनों के भीतर मर्डर का खुलासा होने की उम्मीद है।

अमरजीत यादव, एसओ गगहा