- डीआईजी बंगला के सामने मर्डर का मामला
- करीब पांच माह पूर्व कटवा दिया था कनेक्शन
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : डीआईजी बंगला के सामने सीनियर सिटीजन के मर्डर में पुलिस अब टेलीफोन में फंस गई है। करीब पांच माह पूर्व बुजुर्ग ने अपने बेसिक फोन का कनेक्शन कटवा दिया था। इसको लेकर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
नमस्ते किया, हालचाल पूछा फिर मारी गोली
फ्राइडे मार्निग यूनिवर्सिटी कैंपस में टहलने जा रहे विश्वनाथ की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। महराजगंज जिले के श्यामदेउरुवा एरिया स्थित लखिमा छावनी, शीतलापुर निवासी विश्वनाथ बैंक में तैनात थे। वह अपने बेटों के साथ बिलंदपुर मोहल्ले में रहते थे। 2002 में एसबीआई की मेन ब्रांच से घटना से दो दिन पहले गांव गए थे। वहां टॉयलेट के कंस्ट्रक्शन को लेकर विवाद हुआ था। उनके बेटे सुरेश मिश्र और विनोद कुमार भी वारदात की वजह नहीं बता सके। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि किसी परिचित ने उनको गोली मारी। अब पुलिस उस परिचित की तलाश में जुटी है।
सीनियर सिटीजन के मोबाइल पर टिकी नजर
वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस को नई जानकारी मिली है। बताया जाता है कि पांच माह पूर्व विश्वनाथ ने अपने घर का लैंडलाइन कनेक्शन कटवा दिया। कनेक्शन कटवाने के पीछे क्या वजह रही, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने विश्वनाथ के मोबाइल को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। यह भी सामने आया है कि स्कूटर लेकर अक्सर विश्वनाथ कहीं चले जाते थे। वह काफी देर तक कहां रहते थे, इसके बारे में फैमिली मेंबर्स भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस इस तथ्य की पड़ताल भी कर रही है।
मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस केस से परदा उठ जाएगा।
विजय राज सिंह, इंस्पेक्टर कैंट