- फोरलेन पर हत्या करके फेंकी थी डेड बॉडी

- विवाद होने से परिवार से अलग रहा था बाल मुकुंद

GORAKHPUR: फोरलेन पर हत्या कर फेंकी गई डेड बॉडी की पहचान होने पर पुलिस कत्ल की वजह तलाशने में जुटी है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान पिपराइच एरिया के हरखापुर निवासी बाल मुकुंद के रूप में की। पुलिस को बताया कि परिवारिक मतभेद के कारण वह अन्य लोगों से अलग रहता था। खोराबार पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंध और प्रापर्टी में हत्या की वजह तलाशी जा रही है।

शनिवार मिली थी डेड बॉडी

खोराबार एरिया में फोरलेन, गौरा नाला के पास शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे युवक की डेड बॉडी मिली। बदमाशों ने उसकी कनपटी और सीने पर सटाकर चार गोलियां मारी थीं। बुधवार को मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस की मॉर्चरी पहुंचे परिजनों ने डेड बॉडी की पहचान की। पुलिस को बताया कि बाल मुकुंद प्रापर्टी के कारोबार से जुड़ा था। इस वजह से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में आ गया। परिवार और बच्चों से अलग रहने वाले बाल मुकुंद का इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है।

युवक की हत्या किन कारणों से की गई। पुलिस इसकी जांच में लगी है। डेड बॉडी की पहचान होने से कातिलों का सुराग लगाना आसान हुआ है।

रामाशीष सिंह यादव, एसओ खोराबार