- नौ सिपाहियों के गैर हाजिर होने की सूचना

- सुरक्षा ड्यूटी के लिए अफसरों ने मांगा आवेदन

GORAKHPUR: गुरु गोरक्षनाथ मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। मंदिर सुरक्षा में लगे नौ कांस्टेबल बिना किसी सूचना के लापता चल रहे हैं। मंदिर सुरक्षा प्रभारी ने सिपाहियों के गैर हाजिर होने की जानकारी पुलिस अफसरों को दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सिपाहियों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही मंदिर सुरक्षा बढ़ाने के लिए इच्छुक दरोगा और सिपाहियों से आवेदन मांगे गए हैं।

ड्यूटी करने नहीं पहुंचे सिपाही

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में अलग-अलग थानों से पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। सहजनवां, खोराबार, गुलरिहा, उरुवा में तैनात नौ सिपाहियों को मंदिर सुरक्षा की ड्यूटी में भेजा गया। बुधवार को मंदिर थाना पहुंचकर सिपाहियों को अपनी तैनाती करानी थी। लेकिन गुरुवार की दोपहर तक नौ सिपाही नहीं पहुंचे। सिपाहियों का इंतजार करने के बाद सुरक्षा प्रभारी ने एसएसपी, एसपी सिटी और संबंधित थानों के थानेदारों को सिपाहियों ने आमद न कराने की सूचना भेजी।

इच्छुक होने पर होगी तैनाती

मंदिर सुरक्षा के लिए सिपाहियों की जरूरत को देखते हुए होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर सुरक्षा में समस्या खड़ी होने पर आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने इसका विकल्प निकाला है। जोन भर में तैनात दरोगा और सिपाही मंदिर सुरक्षा ड्यूटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुलिस कर्मचारियों के इच्छुक होने पर मंदिर में उनकी तैनाती की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इससे मंदिर सुरक्षा में फोर्स की कमी हो पूरा किया जा सकेगा।

मंदिर सुरक्षा के लिए रवाना हुए सिपाहियों ने आमद नहीं कराया है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अनंत देव, एसएसपी