- सीओ ने बहरामपुर में मारा छापा, नष्ट की कच्ची की भट्ठी
- एरिया में कई जगह जोरों पर चल रहा है कच्ची का धंधा, खुलेआम बिक रही शराब
GORAKHPUR: तिवारीपुर एरिया में अवैध कच्ची शराब बंद कराने में एसओ नाकाम रहे। कारोबार की शिकायत मिलने पर सीओ को मैदान में उतरना पड़ा। सीओ कोतवाली अशोक पांडेय की अगुवाई में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की। बहरामपुर में कच्ची की भट्ठियों को तोड़कर महुआ लहन नष्ट किया। पुलिस फोर्स के साथ सीओ ने बहरामपुर में दबिश दी। पुलिस के छापेमारी से कारोबारी भाग खड़े हुए। खेत के बीच गड्ढा खोदकर मिट्टी दबाकर रखा सैकड़ों बोरा लहन नष्ट किया। सीओ ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
कई जगह चल रही मिनी डिस्टलरी
पुलिस की नाक के नीचे तिवारीपुर एरिया में मिनी डिस्टलरी चल रही है। अवैध शराब के कारोबार से पब्लिक परेशान रहती है। पंचायत चुनाव के पहले एसएसपी ने अवैध कच्ची शराब पर लगाम कसने का निर्देश दिया। बावजूद इस एरिया में शराब की बिक्री नहीं रुकी। पिपराइच के जंगल छत्रधारी में अवैध कच्ची शराब पीने से छह लोगों की मौत के पर भी एसओ ने सबक नहीं लिया। इस वजह से शराब का धंधा नहीं बंद हुआ। हाल ही में एसएसपी से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बहरामपुर और घुनघुनकोठा में 20-20 भट्ठियां चल रही हैं। यहां बनने वाली शराब डोमिनगढ़, सूरजकुंड डोमखाना और नरसिंहपुर मोहल्ले में खपती है।
रोजाना दो सौ लीटर शराब की बिक्री
अवैध शराब के कारोबार से पुलिस भले इंकार करती रहे। लेकिन तिवारीपुर एरिया में रोजाना दो सौ लीटर शराब खप जाती है। डोमिनगढ़ के कंचन चौराहे पर खुलेआम शराब बिकती है। मोहल्ले में प्राइमरी स्कूल को भी कारोबारियों ने दुकान का रुप दे दिया है। शराब के लिए जुटने वाले पियक्कड़ लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं।
कोतवाली सर्किल में अवैध शराब का कारोबार नहीं चलेगा। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसमें किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अशोक पांडेय, सीओ कोतवाली