- नौकरी के नाम पर युवक से हुई थी 2 लाख 70 हजार की ठगी
- 4 साल पहले हुए ठगी के मामले में पुलिस शांत
<- नौकरी के नाम पर युवक से हुई थी ख् लाख 70 हजार की ठगी
- ब् साल पहले हुए ठगी के मामले में पुलिस शांत
KAKARAHI:
KAKARAHI:
गोला थाना क्षेत्र के रजगढ निवासी अरुण कुमार यादव एक, दो माह नहीं, पूरे चार साल से थाने का चक्कर लगा रहे हैं। नौकरी के नाम पर ढाई लाख की ठगी के मामले में उनकी शिकायत पर पुलिस गौर नहीं कर रही और आरोपी
खुलेआम घूम रहा है। पीडि़त का कहना है कि वह थाने में पांच-सात बार लिखित तहरीर दे चुका है। वहीं पुलिस यह कहकर मामले को टाल रही है कि उसे मामले की जानकारी तो है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। अभी ख् माह पहले आए नए थानेदार सुनील कुमार राय का कहना है कि अभी उन्हें तहरीर नहीं मिली है।
ख् लाख 70 हजार ठगे
अरुण पुत्र स्व। श्यामलाल यादव ग्रेजुएट बेरोजगार है। उसकी मुलाकात छह माह पहले अकोल्हा के अशोक यादव व रतनपुरा के अभय से हुई। दोनों ने उसे पूर्वाचल कृषि विपणन निगम लि। लिखनऊ में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और बदले में ख् लाख 70 हजार रुपए मांगे। अरुण ने रिश्तेदार के माध्यम से 9 जनवरी ख्0क्ख् को अशोक यादव के खाते में क् लाख ख्7 हजार ट्रांसफर कराया। बाकी रकम कैश दिया।
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर पकड़ाया
अशोक यादव व अभयदेव मिश्र ने ख्8 जनवरी ख्0क्ख् को ज्वाइनिंग लेटर पकड़ा दिया। जब वह ज्वाइनिंग लेटर लखनऊ स्थित ऑफिस पर गया तो वहां पहले से ठगी के शिकार दर्जनों युवक थे। ऑफिस में ताला लगा था। चार दिन ऑफिस का चक्कर लगाने के बाद वह अरुण लौट आए और घर वालों को जानकारी दी। बड़े भाई ने दोनों आरोपियों पर रुपए वापस करने के लिए दबाव बनाया तो अभय देव मिश्र ने अपनी इंडिका कार पकड़ा दी। साथ ही एक लाख रुपए का चेक दिया। एक माह के भीतर पूरी रकम वापस करने का वादा किया।
बाउंस हो गया चेक
पीडि़त जब बैंक में चेक भुनाने गया तो चेक बाउंस हो गया। आरोपियों ने जो कार दी, उसका कागज अपने पास ही रखा। कई बार कोशिश के बाद भी जब पैसे नहीं लौटाया तो अरुण ने थाने में शिकायत की। अरुण का कहना है कि उसके बाद से लगातार वे थाने का चक्कर लगा रहे हैं। जब भी नए थानेदार आते हैं वे नई तहरीर देने के लिए कहते हैं। इस तरह पांच से सात पर तहरीर लिखकर भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
मेरे सामने अभी इससे संबंधित कोई तहरीर नहीं आई है। यदि मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
सुनील कुमार राय, एसओ, गोला