- कस्बे के बाहर, सड़क के किनारे घर को फिर बनाया निशाना

- घुमंतू बदमाशों की तलाश में आठ जगहों पर शुरू हुई तलाश

GORAKHPUR: पिपराइच कसबे के पास प्रिंसिपल के घर डकैती में बाहरी बदमाशों का हाथ है। बदमाशों के तौर तरीकों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की अलग-अलग टीमों को आठ जगहों पर रवाना किया गया है। गोरखपुर के साथ-साथ कुशीनगर जिले की पुलिस टीम भी लगाई गई है। बोली के आधार पर बदमाशों के कुशीनगर और बिहार के गैंग से जुड़े होने की संभावना है। मंडे को डीआईजी संजीव गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। घटनास्थल का इंस्पेक्शन करने के बाद कुछ बिंदुओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया।

सैटर्डे नाइट बदमाशों ने की थी वारदात

पिपराइच कसबे के पास मुड़ेरी गढ़वा में कोआपरेटिव इंटर कालेज है। सैटर्डे नाइट प्रिंसिपल आवास में धावा बोलकर बदमाशों ने लूटपाट किया। बदमाशों ने टीचर उमेश सिंह की फैमिली पर हमला किया। उनके बेटे उत्कर्ष, फोर्थ क्लास कर्मचारी गोपाल पर हमला कर दिया। सभी लोग अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। शोरशराबा होने पर पब्लिक जुटने लगी। पुलिस के सायरन बजाने पर बदमाश भाग निकले। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। घर से ले जाया गया बाक्स भी खेत में बरामद हुआ।

मॉडस अप्रेडी के आधार पर रवाना हुई टीम

आमतौर पर डकैतों ने आबादी से दूर, सड़क किनारे स्थित घरों को अपना निशाना बनाया है। जिले में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। मंडे को डीआईजी ने मौके का मुआयना किया। इस दौरान यह पता लगा कि बदमाशों की तादाद आठ से क्0 रहीं। बदमाश अपने साथ जो डंडा ले आए थे वह पहले से गढ़कर तैयार किया गया था। उसको बड़ी आरी से काटकर बनाया गया था। छत पर चढ़ने में यूज की गई सीढ़ी लोकल में यूज नहीं की जाती है। इसके अलावा पुलिस अब ट्रेन्स की टाइमिंग की जांच करने में लगी है। ज्यादातर घटनाओं में डकैती के बाद बदमाश ट्रेन्स से भागे हैं। डीआईजी ने कहा कि लोकल बोली के आधार पर बिहार और कुशीनगर जिले में एक्टिव रहे बदमाशों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ललितपुर जिले के मोगिंया, शाहजहांपुर के कंजड़, मुजफ्रनगर और एटा सहित डकैतों के पांच छह गैंग्स की पड़ताल चल रही है।

दो साल के भीतर डकैतों ने कुछ यूं दी चुनौती

क्क् दिसंबर ख्0क्ख् को चिलुआताल के मानबेला में हथियार बंद डकैतों ने सिंचाई विभाग के एकाउंटेंट के घर में लूटपाट की।

ख्ख् दिसंबर ख्0क्ख् को चिलुआताल के ही मिलेनियम सिटी में रिटायर बिजली कर्मचारी के घर में धावा बोला। इस दौरान बदमाशों ने बिजली कर्मचारी के बेटे को गोली मार दी।

क्0 जनवरी ख्0क्फ् को सहजनवां के कुरमौल गांव में तीन घरों में लूटपाट किया। पुलिसवाले बनकर बदमाश घर में घुसे।

ख्0 जनवरी ख्0क्फ् को झंगहा के रसूलपुर नंबर एक गांव में तीन और चौरीचौरा में शिवपुर, रामपुर तथा लक्ष्मणपुर के एक-एक घर में पुलिस की वर्दी में लूटपाट किया। इस दौरान लक्ष्मणपुर में बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी।

8 जनवरी ख्0क्फ् की रात खजनी एरिया के तालनवर में दो व बेलीपार के पेवनपुर में तीन घरों में वर्दीधारी डकैतों ने कहर ढाया।

नवंबर ख्0क्ब् में बदमाशों ने मेडिकल कालेज की स्टाफ नर्स के घर में धावा बोला।

मॉडस अप्रेंडी से किसी बाहरी गैंग के डकैती में शामिल होने की आशंका है। इसके आधार पर गोरखपुर और कुशीनगर जिले की पुलिस टीम को लगाया गया है। टे्रंस की टाइमिंग से वारदात की टाइमिंग का मिलान भी किया जाएगा।

डॉ। संजीव कुमार, डीआईजी