- पुलिस की धारा 34 के तहत लगाया नोटिस, न्यायालय से मिलेगा नोटिस
- व्यापार मंडल ने जताई आपत्ति
GORAKHPUR: शहर में अतिक्रमण हटाने की योजना को बुधवार थोड़ा बल मिला। शहर में पहली बार गोरखपुर पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का चालान किया। मुंशी प्रेमचंद पार्क से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान में गोलघर के दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। इसमें बरामदे में सामान और फुटपाथ पर जनरेटर रखने वाले 30 दुकानदारों पर धारा 34 के तहत कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया। इन दुकानदारों को कोर्ट जाना पड़ेगा। अतिक्रमण हटाकर लौट रही नगर निगम, जीडीए और पुलिस विभाग की टीम को शाम में व्यापार मंडल के सदस्यों ने रोक लिया और इस अतिक्रमण के विरोध में अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
पार्क और फुटपाथ कराया मुक्त
मुंशी प्रेमचंद पार्क के सामने आवास विकास कॉलोनी में एक पार्क में पिछले कई साल से अवैध कब्जा था। पार्क में लोग झोपड़ी डालकर रहते थे, जिसको खाली कराया गया। वहीं एक दिन पहले कचहरी बस स्टेशन पर अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से टीम वहां पहुंची, जहां नाले और कमिश्नर ऑफिस की दीवार के बीच अवैध कब्जे की जद में मौजूद 10 फीट जमीन को कब्जा मुक्त कराया। वहां से गोलघर होते हुए काली मंदिर तक अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम के ज्ञान पांडेय ने बताया कि जिन दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है, अब उन दुकानदारों को न्यायालय से नोटिस मिलने के बाद ही मुक्ति मिलेगी। न्यायालय इन दुकानदारों पर 500 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक जुर्माने के साथ ही छह माह की सजा दी जा सकती है।