- गोरखपुर पुलिस ने की अनूठी पहल
- एसएसपी के निर्देश पर छपवाए पर्चे
GORAKHPUR: होली में पुलिस समरसता के रंग घोलने की तैयारी में लगी है। रंगों के त्योहार पर लोग खुशियों की फुहार से सराबोर हो सकें। इसके लिए पुलिस अभी से प्रयास में जुटी है। फागुन लगते ही पुलिस ने अनूठी पहल की है। त्योहार पर शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए पुलिस पर्चे बांट रही है। गोरखपुर पुलिस की अनूठी पहल रंग लाई तो होली का रंग पहले से ज्यादा चटख होगा।
जागरूकता के लिए
होली के करीब आते ही दो पक्षों में विवाद बढ़ जाते हैं। शहर से लेकर गांव तक लोगों के बीच मारपीट की घटनाएं होने लगती है। मामूली बातों पर लोगों के टकराव से फैले तनाव में होली की रंगत फीकी पड़ जाती है। कई बार रंग डालने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो जाते हैं। ऐसे में करीब एक माह पहले गोरखपुर पुलिस ने यह पहल की है। पुलिस की ओर से दोनों समुदाय के लोगों को पर्ची देकर अपील की जा रही है।
हर जगह से मांगी गई रिपोर्ट
होली की संवेदनशीलता को देखते हुए अफसर काफी सतर्क हैं। हर थाना क्षेत्र से पुराने मामलों की रिपोर्ट अफसरों ने मांगी है। होलिका दहन और होली के लिए दिन किसी तरह का बवाल न हो। इसके लिए सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम पर अभी से मंथन शुरू हो गया है। नई जगहों पर होलिका लगाने की मनाही है। ऐसे में पुलिस के दो रंगों की पर्ची का वितरण सुर्खियों में है। पुलिस वालों का कहना है कि इस नए कदम से लोगों के बीच जागरूकता बढ़ेगी।
पर्ची में यहूदी औरत की कहानी
होली के दिन किसी बच्चे या बड़े से होने वाली नासमझी को दर-किनार करने की अपील पर्चे में की गई है। मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए एसएसपी ने एक यहूदी औरत की कहानी का जिक्र किया है। होली पर कोई गड़बड़ी होने पर सब्र और धीरज से काम लेते हुए जिले में अमनो-अमान कायम रखने को कहा है। उधर हिंदू समुदाय से भी पुलिस ने अपील की है। रंगों को नापंसद करने वाले लोगों पर रंग न डालने, मस्जिद या किसी धार्मिक स्थल पर रंग या कीचड़ न डालने, किसी विवाद की सूचना पर आपसी बातचीत और भाईचारे से मामले का पटाक्षेप करने की अपील की गई है।