- अदाई महदेवा स्थित मिशन स्कूल में चल रहा था गुरुमुख
CHAURI CHAURA: चौरी चौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अदाई महदेवा में स्थित मिशन स्कूल में शुक्रवार को धर्म परिवर्तन समारोह आयोजित होने की अफवाह से पुलिस परेशान हुई। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि वहां गुरुमुख कार्यक्रम चल रहा था। पहले से ईसाई बने कुछ लोग गुरुमुख संस्कार में भाग ले रहे थे।
100 नंबर पर दी सूचना
शुक्रवार को दिन में किसी ने 100 नम्बर पर सूचना दी कि महदेवा अदाई गांव स्थित मिशन स्कूल में कुछ हिंदुओं को ईसाई बनाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम आयोजित होने की सूचना से पुलिस हरकत में आ गई। एसओ एसएन सिंह, उप जिलाधिकारी चौरीचौरा हरिश्चन्द्र सिंह, चौरीचौरा थाने के एसआई देवेंद्र नाथ दुबे आदि पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पहले ही बन चुके थे ईसाई
पुलिस को पता चला कि वहां गुरुमुख संस्कार कराया जा रहा था। कुछ लोगों ने पहले ही धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म स्वीकार किया था। इनमें आकाश गुलाब (19) पुत्र दिनेश, शक्तिमान (23) पुत्र सेमुअल, सुनीता इमानुअल (35) पत्नी संदीप इमानुअल गुरुमुख कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। ये सभी चौरी चौरा क्षेत्र के निवासी हैं। जांच के बाद पुलिस वहां से चली गई।
कोई धर्म परिवर्तन नहीं कर रहा है। जो पूर्व से अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई बने हैं, वही लोग गुरुमुख हो रहे हैं।
- एसएन सिंह, क्षेत्राधिकारी, चौरी चौरा