- रूल्स तोड़ने वालों की फोटो खींच कर 9454403527 पर करें व्हाट्सएप

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का जिम्मा अब पुलिस-पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल संभालेगा। 'अब हर कोई पुलिस' के नारे के साथ वेंस्डे को एसएसपी ने सहयोग स्कीम की शुरुआत की। पुलिस ने पब्लिक से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की धरपकड़ के लिए सहयोग मांगा है। पब्लिक को ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो क्लिक कर पुलिस के सीयूजी नंबर 9454403527 पर व्हाट्सएप करना है। वेरिफाई करने के बाद उस वाहन का चालान कर दिया जाएगा। एसएसपी ने सिटी के बच्चों के हाथों सहयोग स्कीम लांच कराई। उन्होंने बताया कि आरटीओ के सहयोग से गोरखपुर, बस्ती, लखनऊ समेत आस-पास के कई डिस्ट्रिक्ट के व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर्स का डाटा बैंक बनाया गया है। अगर दूसरे शहर की व्हीकल नियम तोड़ती है तो उनके पते या फिर संबंधित थाने स्तर पर डाक से चालान भेजा जाएगा।

ये बातें रखें ध्यान

- फोटो में गाड़ी का नंबर स्पष्ट हो।

- फोटो पर जगह एवं समय और दिनांक का जरूर उल्लेख करें।

- फोटो खींचते समय बैकग्राउंड जरूर दिखाई दे। जैसे दुकान, घर, साइन बोर्ड और पार्क आदि स्पष्ट हो।

इधर शिकायत, उधर एक्शन

इंफॉर्मेशन कलेक्ट करने से लेकर एक्शन लेने की ये स्कीम दो पार्ट में चलेगी। एक तरफ रेडियो कंट्रोल रूम के नंबर 9454403527 पर फोटो रिसीव होगी, शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। फोटो को डाटा से वेरिफाई किया जाएगा। उसके बाद व्हीकल की डिटेल्स ट्रैफिक पुलिस को दी जाएंगी ताकि चालान की कार्रवाई पूरी की जा सके। इस स्कीम में पब्लिक के सहयोग से ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के अलावा वाहन चोरी, लूट और फर्जीवाड़ा कर गाड़ी चलाने वालों पर भी लगाम कसी जा सकेगी।

हर व्यक्ति में पुलिस है, बस हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को जगाने की जरूरत है। 'सहयोग' स्कीम के जरिए के जरिए ये मौका पब्लिक को मिला है।

रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी