- 25 जून को खोराबार थानाक्षेत्र में हुई थी चोरी
- बरामद हुआ चोरी गया माल, एक फरार
GORAKHPUR : खोराबार थाना क्षेत्र के महेवा में बंद मकान में 25 जून की रात हुई चोरी के खुलासे का दावा पुलिस ने किया। थर्सडे नाइट पुलिस ने एक को अरेस्ट कर उसके पास से चोरी गया लैपटॉप, एलसीडी टीवी व जेवरात बरामद किए। फ्राइडे को वारदात का खुलासा करते हुए एसपी सिटी हेमंत कुटियाल ने बताया कि चोरी में दो चोर शामिल थे। दूसरा चोर मऊ का रहने वाला है जो फरार चल रहा है।
किराए के मकान में रहकर करते थे रेकी
महेवा निवासी कृष्ण देव गुप्ता दुबई में रहते हैं। परिवार के सदस्य महेवा स्थित आवास में रहते हैं। 25 जून को घर में कोई नहीं था। दोनों आरोपी भी इसी मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर रेकी करते थे। घर खाली पाकर दोनों चोरों ने मिलकर हाथ साफ कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश में लगातार दबिश डाल रही थी। मुखबिर की सूचना पर थर्सडे नाइट करीब 8 बजे खोराबार थानाक्षेत्र के जंगल सिकरी के पास देवरिया बाईपास तिराहा के पास से एक को अरेस्ट किया गया। पकड़े गए चोर की पहचान देवरिया के थाना कोतवाली उमानगर निवासी सुनील कुमार पाण्डेय के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लैपटॉप, एलसीडी टीवी, मंगलसूत्र, तीन चेन व लॉकेट, दो अंगूठी, तीन जोड़ी कान का टॉप्स, झुमका, नथिया, चांदी का सिक्का, पायल, बिछिया समेत कुल ढाई लाख का माल बरामद कर लिया। पुलिस को इस मामले में फरार सुनील के साथी मऊ जिला निवासी टुनटुन तिवारी उर्फ हरिशंकर तिवारी की तलाश है।