-24 लोगों को दिला चुकी है सजा, बन रही लिस्ट
-महिलाओं संग हुए अपराध पर रहेगी विशेष नजर
GORAKHPUR: जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी पुलिस उनको सजा दिलाने के लिए कमर कस चुकी है। हाल के दिनों में मानीटरिंग सेल की तरफ से चिह्नित 24 मामलों में सजा दिलाने के बाद कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जा रहा है। पुलिस की टीम ऐसे मामलों को मानीटरिंग में जुट गई है। एसएसपी ने कहा कि रेप, पाक्सो, दहेज हत्या, छेड़खानी सहित अन्य गंभीर मामलों में पुलिस ने मुकदमों की पैरवी शुरू कर दी है। इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
24 को दिलाई सजा, अन्य की जुटा रहे डिटेल
जिले में गठित हीनियस क्राइम के मामलों में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए एसएसपी ने मानीटरिंग सेल का गठन किया है। सेल में तैनात इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मुकदमों की पैरवी करते हैं। ऐसे मुकदमों की लिस्ट बनाकर उनकी विवेचना, मुकदमे से संबंधित साक्ष्य जुटाने सहित अन्य कार्रवाई की मानीटरिंग की जाती है। कई बार ऐसा होता है कि मुकदमे के गवाह भी टूटने लगते हैं। ऐसे में अपराधियों को सजा दिलाने में नाकामी मिलती है। इसको देखते हुए पुलिस ने गंभीर मामलों की पैरवी की। एसएसपी की पहल पर 24 अभियुक्तों को सजा हुई। ज्यादातर को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा मिली है। इसलिए हाल के दिनों में घटित घटनाओं में भी सजा दिलाने के प्रयास शुरू हाे गए हैं।
यह कार्रवाई कर रही पुलिस टीम
मुकदमों की विवेचना में ठोस सबूत जुटाने, पैरवी पर पुलिस जोर दे रही है।
विभिन्न अदालतों में पेडिंग मामलों को कलेक्ट करके उनकी पैरवी की जा रही है।
मुकदमे में साक्ष्य और गवाहों को समय से कोर्ट में उपस्थित कराने में पुलिस जुटी है।
थानों पर चल रही विवेचना, उनमें की गई आवश्यक कार्रवाई के संबंध में जानकारी जुटाना
पुलिस के प्रयास से पांच मामलों में आजीवन कारावास, अर्थदंड, पांच में सश्रम कारावास
14 अन्य मामलों में निर्धारित अवधि के कारावास की सजा और अर्थदंड दिया गया है।
इन मामलों में कोर्ट में हुई सजा
रेप, मर्डर, दहेज हत्या, छेड़खानी, पाक्सो एक्ट, धोखाधड़ी
वर्जन
मानीटरिंग सेल ने मुकदमों की पैरवी की। ठोस सबूत जुटाने और समय से अदालत में गवाही पूरी कराई गई। आगे मानीटरिंग सेल इस काम करता रहेगा। इसका फायदा यह मिलेगा कि किसी भी मुकदमे में दोषी बच नहीं पाएंगे।
डॉॅ। सुनील गुप्ता, एसएसपी